कराची, 13 फरवरी (भाषा) दुनिया भर में एक साथ चल रही कई फ्रेंचाइजी लीगों के कारण कुछ क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाडिय़ों को दूसरे देशों की घरेलू टी 20 में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति देने से इनकार दिया है जिससे कई बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से नाम वापस लेना पड़ा। पीएसएल 17 फरवरी से लाहौर में शुरू हो रहा है और कई खिलाडिय़ों द्वारा ‘बांग्लादेश प्रीमियर लीग, ‘आईएलटी2 और ‘एसए2 लीग का विकल्प चुनने से सभी छह फ्रेंचाइजी टीमों को काफी नुकसान हुआ है।
पीएसएल टीम मुल्तान सुल्तांस को कई प्रमुख खिलाडिय़ों का साथ नहीं मिलेगा। इसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने वाले नवीनतम खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी कहा कि उसने टॉपले को पीएसएल में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी नहीं किया है। कुछ अन्य बोर्ड भी पीएसएल के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र देने के बारे में दोबारा विचार कर रहे हैं। पेशावर जाल्मी को दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एनगिडी की सेवाएं नहीं मिलेंगी तो वहीं क्वेटा इग्लैडिएटर्स को श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा के बिना मैदान में उतरना होगा। वेस्टइंडीज के क्रिकेटर शाई होप, मैथ्यू फोर्ड और अकील हुसैन के साथ दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शमशी और रासी वान डेर डुसेन भी पीएसएल के आगामी सत्र में नहीं खेलेंगे। इंग्लैंड के जेम्स विंस और अफगानिस्तान के नूर अहमद तथा नवीन उल हक भी पूरे टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे। पीएसएल फ्रेंचाइजी के मालिक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से टूर्नामेंट विंडो (आयोजन का समय) पर फिर से विचार करने का आग्रह किया है। उन्होंने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ”एसए2 हाल ही में संपन्न हुआ और ‘आईएलटी2 ‘पीएसएल शुरू होने वाले दिन समाप्त होगा, इसलिए अब बड़े खिलाडिय़ों से करार करना मुश्किल हो रहा है।उन्होंने कहा कि जनवरी-फरवरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला के लिए व्यस्त सत्र है। श्रीलंका अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला खेल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *