नई दिल्ली ,(भाषा)। भारतीय शेयर बाजार के लिए हफ्ते का पहला कारोबारी दिन बेहद शानदार रहा है।आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स 281 अंक यानी 0.39 फीसदी उछाल के साथ 72,708 अंक पर बंद, निफ्टी 81 अंक यानी 0.37 फीसदी की उछाल के साथ 22,122 अंक के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, एनर्जी, इंफ्रा, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स शानदार तेजी के साथ बंद हुए। जबकि सरकारी कंपनियों के इंडेक्स, रियल एस्टेट, सरकारी बैंकों के इंडेक्स और आईटी स्टॉक्स का इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ है।