विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), (भाषा)। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी पर शनिवार को अज्ञात व्यक्तियों ने पथराव कर दिया जिसमें वह घायल हो गये। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने यह जानकारी दी। युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) प्रमुख रेड्डी पर ‘मेमंता सिद्धमÓ (हम बिल्कुल तैयार हैं)Ó नामक बस यात्रा के दौरान पत्थर फेंके गए और एक पत्थर उनकी आंख से ठीक ऊपर माथे पर लगा जिससे वहां छोटा सा कट लग गया। राज्य की 175 सदस्यीय विधानसभा और 25 लोकसभा सीट के लिए 13 मई को होने वाले चुनाव से पहले शनिवार को रेड्डी के 21 दिवसीय चुनाव प्रचार का 14वां दिन था।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है, मुख्यमंत्री जब अपने बस यात्रा के दौरान सिंह नगर के विवेकानंद स्कूल सेंटर में भीड़ का अभिवादन कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें पत्थर लगा। बयान में बताया गया कि चिकित्सक की सलाह के बाद उन्हें विजयवाड़ा सरकारी अस्पताल ले जाया गया है जिसके बाद वह देर रात करीब साढ़े 12 बजे एनटीआर जिले में केसरपल्ले में अपने रात्रि विश्राम स्थल लौट आए। एक चिकित्सक ने पत्रकारों से कहा कि एक प्लास्टिक सर्जन ने रेड्डी के जख्म पर दो-तीन टांके लगाए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को पेट के बल नहीं सोने की सलाह दी गई है।

वाईएसआरसीपी ने शनिवार देर रात एक बजे जारी बयान में कहा कि बस यात्रा विराम लेगी और पार्टी रविवार को अगला कार्यक्रम जारी करेगी। बयान में कहा गया है, “चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की जख्म की जांच की और घाव पर टांके लगाने से पहले ‘लोकल एनेस्थीसिया दिया…चिकित्सकों ने उन्हें थोड़ा आराम करने की सलाह दी है। अस्पताल के कर्मचारियों का अभिवादन करने के बाद, मुख्यमंत्री जगन केसरपल्ले प्रवास स्थल (रात्रि विश्राम) के लिए रवाना हो गए।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देर रात ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”मैं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी गारू के शीघ्र स्वस्थ होने और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *