अमित शाह ने कहा कि भाजपा को कोई जल्दी नहीं है, वह जानती है कि घाटी में कमल (पार्टी का चुनाव चिह्न) अपने आप खिलेगा। गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर में लोगों से कांग्रेस, नेशनल कान्फ्रेंस, पीडीपी को वोट नहीं देने की अपील करते हुए आरोप लगाया कि इन पार्टियों ने उनका शोषण किया है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज पलौरा, जम्मू में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि’कश्मीर से कन्याकुमारी तक जनता की एक ही पुकार… फिर एक बार मोदी सरकार। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जम्मू में चुनावी रैली में कहा कि भाजपा लोगों का दिल जीतने में विश्वास रखती है। मोदीजी ने न केवल फर्जी मुठभेड़ों पर पूर्ण विराम लगाया है, बल्कि आतंकवाद का खात्मा भी किया। अमित शाह ने कहा कि भाजपा को कोई जल्दी नहीं है, वह जानती है कि घाटी में कमल (पार्टी का चुनाव चिह्न) अपने आप खिलेगा। गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर में लोगों से कांग्रेस, नेशनल कान्फ्रेंस, पीडीपी को वोट नहीं देने की अपील करते हुए आरोप लगाया कि इन पार्टियों ने उनका शोषण किया है। 

स्थानीय कैंडीडेट को वोट देने की अपील के साथ ही उन्होंने कहा क‍ि बीजेपी ने गुर्जर, पहाड़ी, बकरवाल, ओबीसी, दलित और महिलाओं- सबको आरक्षण देने का काम किया है। आगे उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं के हाथ में अब पत्थर की जगह लैपटॉप है। धारा 370 के मनहूस साये के समाप्त होने से आज कश्मीर में आतंकवाद अपनी अंतिम साँसे गिन रहा है। मैं घाटी के मेरे बहनों-भाइयों से कहना चाहता हूँ, हमें कोई जल्दी नहीं, जब आपका प्यार मिलेगा, तब घाटी में कमल जरूर खिलेगा। श्यामा प्रसाद जी के एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के नारे को हमने पूरा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *