वाराणसी, सन्मार्ग। सूरत की तल्खी बढने से अप्रैल माह में मई जून की गर्मी का एहसास हो रहा है। तिखी धुप व गर्म हवाओं ने पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुचा दिया है। मौसम वैज्ञानिक मनेाज श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले पांच दिनों तक दिन-रात दोनों गर्म रहेगा गर्म हवा 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। यह भी कहा कि एक सप्ताह तक दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा। सुबह से लेकर शाम तक दशाश्वमेध,केदार घाट, पंचगंगा, अस्सी सहित पर्यटकों से भरा रहन वाले घाटों पर सन्नाटा पसरा हुंआ है।धुप की तल्खी बढने से श्रद्धालु घाट से दूरी बना ले रहे है पुरोहित को यजमान नही मिल रहे है।

मौसम में बढते तपन से वच्चों,बुजुर्गों को बहुत दिक्कत होती है बेहाशी ,मांशपेशियों में जकडन चिडचिडापन अधिक पसीना होना दिल की धडकन तेज होनी की समस्या होती है।सीएमओं डॉ0 संदीप चौधरी ने बताया कि हिट स्ट्रोक से,हीट रैश व हीट वेव से प्रभावित लोगों के उपचार के लिए अस्पतालों में प्र्याप्त व्यवस्था की गई है। गर्भवती महिला, नवजात शिशुओं,बच्चों व बुर्जगों का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है।

लू से बचाव के लिए बाहर निकलते समय सर पर गमच्छा बाधे या टोपी लगाकर निकले,लस्सी,निबू पानी व फलों का रस पीये तरजबू,खिरा,सतरे जैसे फल खाये।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य द्वारा विभाग गर्मी से होने वाली विमारियेंों में प्रयोग होने वाली दवाओं,वार्ड को ठंडा रखने की व्यवस्था आदि के प्रकरण की रिर्पोट मांगी जा रही है।उत्तर प्रदेश में मर्ह तक हिट वेव चलने की संभावना है स्वास्थ्य विभाग ने आम जनमानस को अगाह किया है कि तेज धुप गर्म हवा से बचे बहुत जरुरी हो तभी घर बाहर से निकले। हल्के रंग के ढीले सूती कपडे पहने सफर में अपने साथ पानी रखे। शराब,काफी जैसे पेय पदार्थो का उपयोग न करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *