संजय सिंह
वाराणसी (सन्मार्ग)।
नगर निगम के वार्ड संख्या 38 ककरमत्ता दक्षिणी के बासिन्दे नल में आ रहे दुषित पानी पीने को मजबूर हैं। ककरमत्ता दक्षिणी में रास्ते पर जमा सीवर से आने जाने को स्थानीय निवासी विवस हैं। कांग्रेस नेता वकील अहमद अंसारी ने बताया कि यह समस्या तकरीबन एक माह से बना हुआ है बार बार सिकायत के बाद भी समाधान नहीं हुआ।वकील अंसारी ने कहा कि पार्षद से लगायत अधिकारियों के यहाँ गुहार लगाया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। बताते चले कि वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है। एक तरफ वाराणसी के सांसद देश के प्रधानमंत्री पूरे देश में घर घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं वहीं उनके क्षेत्र की जनता नल से सीवर युक्त पानी पीने को विवश है।

स्थानीय नागरिकों रवि वर्मा, ममता शर्मा, अंजली पटेल, शिखा गुप्ता सहित दर्जनों लोगों ने पार्षद प्रति निधि पर सिर्फ आश्वासन देने का आरोप लगाया। लहरतारा से नरिया तक हो रहे सड़क चौडीकरण में ककरमत्ता मेन रोड पर कार्य दायी संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा खुदाई में सीवर लाईन एवं पेयजल का पाईप लाइन टूट गया था जिसे आज तक सम्बंधित विभाग द्वारा ठीक नहीं कराया गया। अधिशासी अभियंता जलकल ने पूछने पर बताया कि आज जल निगम, जलकल की टीम ककरमत्ता जायेगा जल्द ही समस्या का समाधान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *