वाराणसी, सन्मार्ग। यूपी बोर्ड व आईसीएसई बोर्ड का इंटर का रिजल्ट जारी होने के बाद अगली कक्षाओं में प्रवेश के लिए मारामारी मची है। सीयूईटी की तैयारी के साथ ही छात्र-छात्राएं वाराणसी के प्रमुख कालेजों में भी दाखिला के लिए आवेदन कर रहे हैं। ऐसे में यूपी कालेज और हरिश्चंद्रा में एडमिशन के लिए लगभग 6000 आवेदन आए हैं। हरिश्चंद्र पीजी कालेज में 2500 और उदय प्रताप कालेज में 3500 रजिस्ट्रेशन हो गए हैं।
हरिश्चंद्र पीजी कालेज में यूजी की 2067 और पीजी की 500 मिलाकर कुल 2567 सीटें हैं। यहां 20 अप्रैल से प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण हो रहा है। यूजी और पीजी दोनों पाठ्यक्रमों में अब तक 2500 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। कालेज प्रशासन के मुताबिक एएलबी और एमकॉम में एडममिशन को लेकर ज्यादा रूझान है। एलएलबी के लिए हर साल लगभग तीन हजार आवेदन आते हैं। इस साल अभी तक 1500 आवेदन आ चुके हैं।
वहीं यूपी कालेज में यूजी की 1991 और पीजी की 720 सीटें हैं। यहां प्रवेश के लिए 10 अप्रैल से शुरू रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 मई तक चलेगी। जुलाई में प्रवेश परीक्षा कराई जा सकती है। यहां बीएससी आनर्स कृषि, विज्ञान वर्ग में एडमिशन को लेकर रूझान अधिक है। वहीं अग्रसेन कल्या पीजी कालेज में यूजी व पीजी के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।