आचार संहिता की मर्यादा हो रही है तार-तार
वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष व वाराणसी ससदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी अजय राय ने कहा कि प्रशासन चुनाव में राजनीतिक पक्षपात की सारी हदे पार कर रहा है।नरेंद्र मोदी चुनाव में एक प्रत्याशी है चुनाव आयोग उनके पद के रुतबे के दबाव में उनके एवं अन्य चुनाव प्रत्याशियो ंके बीच भेदभाव करे तो निपष्क्ष चुनाव के जनविश्वास पर प्रश्नचिन्ह सहज रुप से खडा हो जाता है।
उन्होंने दुख: व्यक्त करते हुए कहा कि मै विधि के शासन एंव उसकी व्यवस्था में भरोसा रखने वाला राजनैतिक व्यक्ति हूॅ। लेकिन मेरे वाहनों को आधे घंटे से ज्यादा लोहता के आगे रोक कर मेरे चुनाावी कार्यक्रम को व्यतिक्रम और मुझे परेशान करने के लिए कथित जांच की जाती रही। संयुक्त विपक्ष के प्रत्याशी के साथ इस तरह का सलुक करने वाले प्रशासन के पास क्या इतना नैतिक साहस नही है कि दूसरे प्रत्याशी माननीय नरेद्र मोदी की कार और उनके आने पर हेलीकाप्टर ,अटैची,बैग की तलाशी ले।ऐसा करने की हिम्मत नही है तो कम से कम विपक्ष के मुख्य प्रत्याशी को परेशान व अपमानित करने का काम प्रशासन न करे। अजय राय ने कहा कि चुनाव अचार संहिता का समादर करने की मै या मेरे लोग हर संभव कोशिश करते है।
जिससे प्रशासन को आपत्ति का अवसर न मिले मैने सादगी से साइकिल से नामांकन यात्रा की लेकिन नरेंद्र मोदी जी नामांकन,रोड शो रहा हो या उनकी दूसरी चुनावी यात्रा लगातार चुनाव आचार संहिता की मर्यादा को तार-तार की जाती रही। उसमें प्रशासन मुकदर्शक ही नही सहयोगी भूमिका मे ंरहा। उनके नामांकन के वक्त से लगातार शहर के प्रमुख मार्गो के डिवाइडर व बिजली के सरकारी खंभों पर भाजपा के बडे-बडे झंडे लहरा रहे है। उसकी हमने बार-बार शिकायत जिलाधिकारी एंव प्रशासन के लोगों को दर्ज करायी स्वंय बात की लेकिन प्रशासन के पास शायद उन झंडों को छुने की भी शक्ति नही है। जनता बखुबी देख व समझ रही है चुनाव में इन बातों का जबाब देगी।