मिर्जामुराद। मिर्जामुराद पुलिस खोए हुए मोबाइल को खोजकर गुरुवार को छात्र और छात्रा को लौटकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटा दी। मिर्जामुराद थाने के एसआई दिगम्बर उपाध्याय ने बताया कि बीते महीने मिर्जामुराद क्षेत्र के राने गांव निवासी छात्र विवेक कुमार मिश्रा किसी काम से मनकईया गांव गया था वापस घर लौटते समय उसकी मोबाइल कही रास्ते में गिर गई।छात्र द्वारा मिर्जामुराद थाने में मोबाइल गिर जाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
वही मिर्जामुराद क्षेत्र के पूजा बिन्द नामक छात्रा का भी मोबाइल कालेज से घर जाते समय रास्ते में गिर गया था।छात्रा द्वारा मिर्जामुराद थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी।जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस की मदद से मोबाइल की मॉनिटरिंग किया जा रहा है जिसके बाद फोन ट्रेस होने के बाद विभिन्न स्थानों से दोनों मोबाइलों को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया।पुलिस द्वारा थाना परिसर में छात्र और छात्रा को उनकी मोबाइल सुपुर्द कर दिया गया।खोई हुई मोबाइल पाकर छात्र और छात्रा के चेहरे खुशी से खिल उठे उन्होंने पुलिस को बोला धन्यवाद पुलिस अंकल।छात्रा ने बताया कि मेरी ज्यादातर पढ़ाई मोबाइल से होती थी मोबाइल खो जाने के कारण पढ़ाई में काफी दिक्कत हो रही थी लेकिन आज पुलिस अंकल की मदद से खोई हुई मोबाइल मेरी मिल गई में बहुत खुश हुई अब मेरी पढ़ाई पहले जैसी होगी।