गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, जान से मारने की नियत से मारपीट करने तथा असलहे से फायर करने के मुकदमें में भांवरकोल थाना पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि एक जून को रात समय करीब आठ बजे ग्राम वीरपुर के सूचना कर्ता रविशंकर राय उर्फ झबलू राय पुत्र भगवती राय के घर पर विपक्षीयों ने आकर वहां लगे बल्ब खिड़की आदि की तोड़-फोड़ की।

सूचना कर्ता द्वारा पुलिस टीम के साथ जब गोलू राय उर्फ आशुतोष राय के घर किए तोड़-फोड़ को दिखाने जाते समय रास्ते में विपक्षीयों द्वारा घेर कर मारना पीटना व जान से मारने की नियत से विपक्षी चन्दन राय पुत्र उमेश राय द्वारा अवैध पिस्टल से पुलिस टीम पर लक्ष्य कर फायर करने के सम्बन्ध में थाना पर सात लोगों पर अभियोग पंजीकृत कराया। जिसमें चन्दन राय पुत्र उमेश राय, देवेश राय पुत्र स्व0 भूपेन्द्र नाथ राय, अतुल राय पुत्र राजेश राय, रविप्रकाश राय पुत्र स्व0 लालबहादुर राय, अमित कुमार पुत्र ओम प्रकाश राय, दशरथ चौधरी पुत्र राधे चौधरी तथा महेश चौधरी पुत्र भगवान चौधरी समस्त निवासी गण वीरपुर थाना भावरकोल गाजीपुर रहे।

पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्त चन्दन राय पुत्र उमेश राय, देवेश राय पुत्र स्व0 भूपेन्द्र नाथ राय, अतुल राय पुत्र राजेश राय, रविप्रकाश राय पुत्र स्व0 लालबहादुर राय, अमित कुमार पुत्र ओम प्रकाश राय तथा दशरथ चौधरी पुत्र राधे चौधरी को शनिवार समय करीब 21.45 बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त चन्दन राय के पास से अवैध पिस्टल तथा तीन जिन्दा कारतुस व एक खोखा कारतुस 32 बोर और घटनास्थल से तीन लाठी बरामद कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अश्वनी प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी गोविन्द चन्द, आरक्षी आकाश सिंह, विपेन्द्र प्रताप सिंह, शुभम सिंह, चन्द्रभान बिन्द व पंकज सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *