परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

रेवती ( बलिया ) सन्मार्ग। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास एक आम पेड़ के नीचे अचेतावस्था में किशोर को देखकर लोगों में हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। आसपास के लोगों की मदद से आनन-फानन में सीएचसी रेवती पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना का पता लगने पर किशोर के घर करुण-क्रंदन व चीत्कार मच गया,। लड़के की मां भागमनी देवी का रोते-रोते बुरा हाल हो गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। विरोध प्रदर्शन कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

रविवार को पंकज अपने दोस्तों संजय साहनी, दीपांकर साहनी तथा कुश साहनी के साथ दोपहर रेवती रेलवे स्टेशन पर गया था। स्टेशन के उत्तर दिशा स्थित आम के पेड़ पर ढेला फेंक कर आम तोड़ रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति आकर भगाने के लिए उनको दौड़ा लिया। और पंकज को पकड़ लिया पंकज को पिटता देख उसके तीनों साथी भाग गए, जबकि पिटाई से पंकज अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा।

आसपास के लोगों द्वारा अचेत पंकज को बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। पंकज के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान पंकज साहनी (17वर्ष) पुत्र जगेश्वर साहनी (निवासी नगर पंचायत रेवती वार्ड नं.8) के रुप में हुई है।

पंकज इस वर्ष हाईस्कूल पास कर आगे पढऩे की तैयारी कर रहा था। पंकज तीन भाईयों में बड़ा था। उसके परिजनों व मुहल्लेवासियों ने मौत को साधारण न बताते हुए से आक्रोशित सैकड़ों महिलाओं ने स्टेशन के समीप आरोपित के घर पहुंच कर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर महिलाओं को शांत कराया। वहीं, एसआई प्रभाकर शुक्ला ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष राकेश रोहन का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। इस मामले को लेकर रेवती नगर पंचायत में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *