कांग्रेस की गारंटी को लेकर उत्तर प्रदेश की महिलाएं लखनऊ पार्टी कार्यलय पहुंच गईं। लखनऊ में मुस्लिम महिलाएं ‘गारंटी कार्ड’ लेकर सामने आई हैं। उनका मानना है कि कार्ड के आधार पर ही इन्हें वितरित किया जाएगा। इस कार्ड में एक लाख देने के अलावा हर शिक्षित युवा को पहली पक्की नौकरी देने का वादा किया गया है।

लखनऊ । लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक ने 200 से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया। कांग्रेस पार्टी की सीटें भी बढ़कर पिछली बार के 52 से 99 हो गई। कहा जा रहा है कि मुसलमानों ने इंडिया गठबंधन के पक्ष में खुल कर वोट किए। उत्तर प्रदेश में इसका असर भी देखने को मिला और सपा-कांग्रेस को अच्छी सफलता हासिल हुई। लेकिन अब उत्तर प्रदेश में एक नया वाक्या देखने को मिला है। बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं ‘गारंटी कार्ड’ की मांग करते हुए यूपी कांग्रेस पार्टी कार्यालय के बाहर पहुंचीं। कई महिलाओं ने अपना नाम, पता और नंबर भरकर पहले से प्राप्त कांग्रेस गारंटी कार्ड भी पार्टी कार्यालय में जमा कर दिया।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस की गारंटी को लेकर उत्तर प्रदेश की महिलाएं लखनऊ पार्टी कार्यलय पहुंच गईं। लखनऊ में मुस्लिम महिलाएं ‘गारंटी कार्ड’ लेकर सामने आई हैं। उनका मानना है कि कार्ड के आधार पर ही इन्हें वितरित किया जाएगा। इस कार्ड में एक लाख देने के अलावा हर शिक्षित युवा को पहली पक्की नौकरी देने का वादा किया गया है। महिलाएं इसे भरकर लेकर आईं हैं। एक निजी मीडिया से बात करते हुए तसलीम नामक महिला ने कहा कि उन्हें ये कार्ड कांग्रेस पार्टी से ही मिला था। इस फॉर्म को भरने के बाद महिलाओं को पैसा मिलेगा ऐसा कहा गया है। कुछ महिलाओं ने ये फॉर्म जमा करने का भी दावा किया गया है। इसके बदले में उन्हें स्लिप भी मिला है। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि नई सरकार एससी, एसटी और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के खाते में सालाना 1 लाख रुपये ट्रांसफर करेगी। गांधी ने बेरोजगार युवाओं को गारंटीशुदा प्रशिक्षुता प्रदान करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हमारे घोषणापत्र में हमारे द्वारा उठाए गए तीन से चार क्रांतिकारी कदमों का उल्लेख है जैसे कि एससी और एसटी श्रेणियों, पिछड़े वर्गों और गरीब परिवारों की महिलाओं के (बैंक) खातों में 1 लाख रुपये स्थानांतरित करना। इस तरह हम हजारों रुपये हर महीने उनके खाते में प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *