वाराणसी। नगर निगम की ओर से हर साल गृहकर में मिलने वाली 10 प्रतिशत की छूट अब तक नहीं मिली है। उम्मीद जताई जा रही है 20 जून को होने वाली नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में मेयर अशोक कुमार तिवारी इसकी घोषणा करेंगे। दरअसल इसके लिए भाजपा नेता ने मेयर को भेजे पत्र में लिखा है कि इस बार शुरुआती महीनों में निकाय चुनाव के चलते यह छूट अब तक नहीं मिली है। इस छूट को लागू कराएं ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने पत्र में लिखा है कि नगर निगम अधिनियम की धारा 88 दो के तहत इसे सदन की बैठक में घोषणा करने का प्रावधान है।
नगर निगम में जनसुनवाई के दौरान नगर आयुक्त के कमरे में उप नगर आयुक्त रामपाल के अलावा तीन चार लोग बैठे रहे।

शिकायत करने वालों में सोनिया के दिलीप कुमार ने कुओं की साफ सफाई और दवा डलवाने की अर्जी लगाई। इसी तरह फुलवरिया के अभिनव कुमार ने बताया कि उन्होंने स्ट्रीट लाइट ठीक करवाने के लिए पत्र दिया है। तेलियाना की पुष्पलता ने नामांतरण के संबंध में शिकायती पत्र दिया। भिटारी के मिठाईलाल ने भूमिधरी जमीन पर सड़क बनाने, कश्मीरीगंज खोजवां के बाबूलाल ने गृहकर का सही निर्धारण करने के लिए पत्र दिया। सामनेघाट के बृजकिशोर ओझा ने सड़क निर्माण कराने की मांग की। शिवाजी नगर के मंगलदेव ने निर्माणाधीन सड़क के अंतिम छोर पर बची 60 फीट की सड़क बनवाने की अर्जी लगाई।

वाराणसी में अब नालों की सफाई के लिए नगर निगम ने आधुनिक तकनीक से लैस फासी मशीन को खरीदा हैं। जिसका शहर के नालों की सफाई हेतु पाण्डेयपुर स्थित दौलतपुर शांतिपुरम कॉलोनी में शुभारंभ किया गया। नगर आयुक्त ने कहा कि सफाई के दौरान निकलने वाले सिल्ट को भी सूखने के उपरांत तत्काल हटा लिया जाये जिससे सिल्ट दोबारा नाले में जाने की सम्भावना नहीं रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *