नई दिल्ली। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे जल संकट पर हस्तक्षेप करने की मांग की है और कहा है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह शुक्रवार से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेंगी। उन्होंने कहा कि हमने हरियाणा सरकार से अनुरोध करके और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके हर संभव कदम उठाने की कोशिश की है। हमने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है। मंगलवार को दिल्ली से अधिकारियों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल हरियाणा सरकार के अधिकारियों से मिला लेकिन उन्होंने पानी उपलब्ध कराने से इनकार कर दिया।

आतिशी ने बताया कि दिल्ली के लोगों की पीड़ा सारी हदें पार कर चुकी है। मैंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर उनसे हस्तक्षेप का अनुरोध किया है। अगर अगले दो दिनों में दिल्ली को उसके वाजिब हिस्से का पानी नहीं मिला तो मैं पानी के लिए सत्याग्रह शुरू करूंगा। जब तक दिल्ली को अपना पानी नहीं मिल जाता मैं अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करूंगा। दिल्ली अभूतपूर्व गर्मी का सामना कर रही है जिसके कारण पानी की मांग बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *