वाराणसी। वाराणसी के साजन चौराहे पर शनिवार की दोपहर एनएसयूआई ने नीट परीक्षा धांधली का विरोध किया। इस दौरान विरोध स्वरुप एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडेय ने अपने हाईस्कूल, इंटर और ग्रेजुएशन की मार्कशीट की प्रतिलिपि आग के हवाले कर दी और चौराहे पर बैठ कर जूता पालिश किया।

इस दौरान हाल में ही जारी हुई फिल्म जेएनयू का भी विरोध किया और तत्काल प्रभाव से इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की।वाराणसी के साजन तिराहे पर नीट परीक्षा धांधली के विरोध में इकठ्ठा हुए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान ऋषभ पांडेय ने अपनी मार्कशीट की प्रतिलिपि को जला दिया और कहा कि यह सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रही है और ज्यादातर एग्जाम में धांधली भी हो रही है। जिससे हमारा भविष्य खराब हो रहा है। हम परीक्षाओं के लीक होने पर एक सन्देश देना चाहते हैं। इसलिए ये विरोध है।भारत और प्रदेश में लगातार परीक्षा लीक हो रही है। उत्तर प्रदेश में आरओ/एआरओ, यूपी पुलिस, नीट,यूजीसी की परीक्षा हो सब लीक हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *