पुलिस और कार्यकर्ताओं में जमकर हुई नोंक-झोंक
वाराणसी। वाराणसी में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा NEET परीक्षा को रद्द करने और NTA पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। गुरूधाम चौराहे पर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर नोंक-झोंक हुई। पुलिस द्वारा युवा कार्यकर्ताओं को पीएम संसदीय कार्यालय जाने से रोक दिया गया। जिससे आक्रोशित होकर वह धरने पर बैठ गये। 15 मिनट नारेबाजी करने के बाद युवा कार्यकर्ता पुनः उग्र हो गये और पीएम कार्यालय के तरफ बढ़ने लगे जिसपर पुलिस ने कुछ युवाओं को वाहन में बंद कर दिया।
यूपी यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा कि इस सरकार में लगातार पेपर लीक का मामला सामने आ रहा हैं। लेकिन सरकार कोई बड़ा कदम नहीं उठा रही हैं। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि NEET की परीक्षा को पुनः कराया जाए,NTA पर पूरी तरह से प्रतिबंधन लगाया जाए। उन्होंने कहा कि इन्ही मांगों को लेकर हम पीएम कार्यालय ज्ञापन देने जा रहे थे लेकि पुलिस से बल का प्रयोग करते हुए हमें रोक दिया

24 लाख तैयारी करने वाले छात्रों के साथ हुआ छलावा
अभिनव ने कहा कि मौजूदा सरकार में हर एक वर्ग के साथ छलावा हो रहा है। इस समय देश में चाहे प्रतियोगी परीक्षा हो रही हो या फिर नौकरी के लिए सब में धांधली सामने आ रही है। यह सरकार पेपर लीक और उत्तर लीक की सरकार बन गई है। उन्होंने कहा की NEET की परीक्षा में इतनी बड़ी धांधली हुई है कि 24 लाख छात्रों ने तैयारी करके परीक्षार्थियों के साथ छलावा हुआ हैं। उन्होंने कहा है कि अगर सरकार ठोस कदम नहीं उठाती है तो हम बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
युवाओं का सरकार से 5 मांग
• जिन परीक्षाओं का पेपर लीक हुआ उसकी परीक्षा पुनः कराया जाए।
• NTA एजेंसी को समाप्त किया जाए।
• पेपर लीक मामले में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।
• शिक्षा मंत्री इस पूरे मामले की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे।
• सुप्रीम कोर्ट के देख-रेख में पूरी मामले की सुनवाई कराया जाए।