Site icon sanmargvns.com

कल ज्ञानवापी में व्‍यास तहखाने का झांकी दर्शन कर सकते हैं पीएम मोदी, मांगेगे 400 पार का आशीर्वाद

चुनाव आयोग ने आम चुनाव की तारीख का ऐलान अभी नहीं किया है। तारीखों की घोषणा से ठीक पहले पीएम मोदी एक बार फिर काशी आ रहे हैं। चुनाव के ठीक पहले पीएम मोदी अबकी बार 400 पार का लक्ष्य पूरा करने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी भी लगाएंगे।

हाइलाइट्स

कज्ञानवापी में व्‍यास तहखाने का झांकी दर्शन कर सकते हैं पीएम मोदी, मांगेगे 400 पार का आशीर्वाद

 वाराणसी: पीएम मोदी आजमगढ़ में प्रस्तावित रैली के पहले 9 मार्च को काशी प्रवास करेंगे। आम चुनाव की तारीख के ऐलान से ठीक पहले पीएम मोदी का एक पखवाड़े के अंदर दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र काशी आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन भी करेंगे। आजमगढ़ में पीएम मोदी का 10 मार्च को कार्यक्रम है।

पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए एसपीजी ने रिहर्सल भी शुरू कर दी है। पीएम मोदी बरेका के गेस्ट हाउस में रुकेंगे। रात्रि विश्राम से पहले पीएम मोदी रात में होने वाली शयन आरती में भी शामिल हो सकते हैं। इतना ही नहीं पीएम मोदी व्यास जी के तहखाने का झांकी दर्शन भी कर सकते हैं।

बाबा से मांगेंगे ‘400 पार’ का आशीर्वाद

आजमगढ़ में प्रस्तावित दौरे में जाने से ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी काशी में रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार की देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे इस दौरान वह काशी विश्वनाथ मंदिर भी जाएंगे। बीते कई दौरों पर पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने नहीं आ पाए थे। इस बाबत एसपीजी की स्थानीय प्रशासन के साथ आज एक बैठक हुई और देर रात फ्लीट रिहर्सल भी किया जाएगा। रिहर्सल की टाइमिंग के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ की शयन आरती में शामिल हो सकते हैं। इस दौरान वह व्यास जी तहखाने के झांकी दर्शन भी कर सकते हैं।

आम श्रद्धालु करते हैं शयन आरती

काशी विश्वनाथ में रोजाना पांच आरती होती है । मंगला आरती से लेकर भोग आरती तक मंदिर के पुजारी ही वैदिक रीति-रिवाज से बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना करते हैं। जिसमें आम श्रद्धालु शामिल होते हैं लेकिन रात में होने वाली शयन आरती का पूजन तो अर्चक करते हैं लेकिन इसमें गाये जाने वाले मंगल गीत आम श्रद्धालु ही गाते हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी शयन आरती में आम श्रद्धालु की तरह बाबा विश्वनाथ की शयन आरती में शामिल हो सकते हैं।

Exit mobile version