कौशाम्बी । कौशाम्बी के कोखराज थाना क्षेत्र में भरवारी कस्बे के वार्ड नंबर 23 में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट होने से कई मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग इस घायल बता जा रहे हैं। पटाखा फैक्ट्री में रविवार को सुबह करीब 11.30 बजे विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। मौके पर फायरब्रिगेड पहुंच गई है और बचाव कार्य जारी है।अबतक मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 6 लोगों की मौत हुई है।(भाषा )