Site icon sanmargvns.com

पिथौरागढ़ में सड़क दुर्घटना, चार की मौत

पिथौरागढ़ में सड़क दुर्घटना, चार की मौत

देहरादून, (भाषा)। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में सोमवार को एक बोलेरो के अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से वाहन में सवार दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, एंचोली थाना क्षेत्र में अडोली के पास हुई दुर्घटना का शिकार सभी व्यक्ति एक विवाह समारोह में हिस्सा लेने के बाद घर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त बोलेरो में आठ लोग सवार थे। पुलिस के मुताबिक, सूचना मिलते ही राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची लेकिन उससे पहले ही स्थानीय लागों ने चार घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल भिजवा दिया था।

पुलिस ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम ने पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटना में मारे गए चारों लोगों के शवों को खाई से बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान पवन कुमार (40), अंगद कुमार (34), अजय कुमार (32) और कैलाश कुमार (48) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि पवन और अंगद दोनों सगे भाई थे।

Exit mobile version