ऑस्कर विजेता और हॉलीवुड अभिनेत्री केट ब्लैंचेट इन दिनों कान फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेर रही हैं। उनके फैंस कान फिल्म फेस्टिवल में उन्हें देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं आज अभिनेत्री सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। आइए आपको बताते हैं आखिर किस वजह से केट ब्लैंचेट को ट्रोल किया जा रहा है।
‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ स्टार केट ब्लैंचेट साल 2016 से संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त की सद्भावना राजदूत हैं। वहीं कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान ‘यूएनएचसीआर: विस्थापित कहानियां’ नाम से एक शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन किया गया। उसी कार्यक्रम में केट ब्लैंचेट भी शामिल हुई थीं। उन्होंने एक राजदूत के रूप में अपने विचार रखे। उस प्रेस वार्ता में वैश्विक शरणार्थी संकट और विस्थापित लोगों को आवाज देने की आवश्यकता पर भी उन्होंने बातचीत किया।
यहां तक तो सबकुछ ठीक चला रहा था, लेकिन केट ब्लैंचेट ने जब कहा, ‘मैं श्वेत हूं और आपको लग सकता है कि मैं विशेषाधिकार प्राप्त हूं, लेकिन सच ऐसा नहीं है। मैं खुद को एक मध्यमवर्गीय महिला मानती हूं और मैं ईमानदारी से शरणार्थियों के लिए काम करना चाहती हूं’। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केट के इस बयान के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो तो अभिनेत्री का नेट वर्थ 95 मिलियन डॉलर है। अभिनेत्री के मुंह से अपने लिए ‘मिडिल क्लास’ शब्द सुनकर हर कोई हैरान है।
एक यूजर ने लिखा है,’केट ब्लैंचेट खुद को ‘मिडिल क्लास’ कहती हैं, लेकिन किसकी तुलना में वे ‘मिडिल क्लास’ हैं। क्या वे अपनी जेफ बेजोस करते हुए इस स्टेटमेंट को दिया था। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘वे वास्तविकता से दूर हो गई हैं इसलिए खुद को ‘मिडिल क्लास’ कहती हैं’।