Sunday, November 17, 2024

कांग्रेस-भाजपा पर जमकर बरसीं BSP सुप्रीमो, बोलीं- पूंजीपतियों के लिए काम करती हैं दोनों पार्टियां

मिर्जापुर। पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने विंध्याचल मंडल के मड़िहान तहसील के समीप चुनावी जनसभा को संबोधित किया। हजारों की संख्या और मंडल के तीनों जिलों में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस, भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि देश में गरीब परिवारों को फ्री में थोड़ा सा राशन दिया जा रहा है, इससे उनका कोई भला होने वाला नहीं है। जब चुनाव आता है तो मुफ्त राशन की आड़ में भाजपा, आरएसएस लोगों को गुमराह कर वोट लेने का प्रयास कर रही है। यह राशन पार्टियां अपने जेब से नहीं देतीं बल्कि जनता जो टेक्स देती है, उससे यह राशन आता है।

उन्होंने कहा कि जनता को किसी बहकावे में नहीं आना है। गरीबी, बेरोजगारी राशन से नहीं बल्कि हर हाथ में काम देने से दूर होगी और यह कार्य बसपा करेगी। आगे कहा कि इस बार कांग्रेस की तरह ही भाजपा सत्ता में आने वाली नहीं है। कहा कि अगर वे वोटिंग मशीन में गड़बड़ी नहीं करते हैं। पुरानी, नई नाटकबाजी, गुंडेबाजी, गारंटी काम में आने वाली नहीं है।जनता समझ गई है कि देश देश के गरीब, बेरोजगार लोगों को अच्छे दिन दिखाने के जो हवा-हवाई वादे किए गए, उससे संबंधित एक चौथाई काम भी नहीं किए गए।

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा का ज्यादा समय बड़े पूंजीपतियों, धनाढ्यों को मालामाल बनाने में लग गया और वे उन्हीं के आर्थिक सहयोग से कार्य कर रही हैं। कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बॉन्ड से पैसा लेने का खुलासा हुआ। कांग्रेस और बीजेपी व सहयोगी पार्टियों ने धन्नासेठों से पार्टी चलाने व चुनाव लड़ाने के लिए अरबों खरबों रुपये लिए।

इस रिपोर्ट ने यह भी सिद्ध कर दिया कि बसपा ने एक भी रुपया बॉन्ड के माध्यम से नहीं लिया। कांग्रेस की तरह ही भाजपा भी ज्यादातर जांच एजेंसियों का राजनीतिकरण कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसान इस सरकार में काफी परेशान है। चार बार बसपा की सरकार यूपी में रही तब किसानों का विशेष ध्यान रखा गया।

किसानों को खेती के लिए सस्ते साधन उपलब्ध कराए और फसल का उचित दाम दिया। मिर्जापुर मंडल पिछड़ा हुआ था। इस क्षेत्र में काम किया। सोनभद्र का इलाका पिछड़ा था। आदिवासी की हालत खराब थी। विकास का कार्य किया, गांवों को सड़कों से जोड़ा। रोजी रोटी का साधन उपलब्ध कराया।

सपा सरकार ने भी प्रदेश में यह व्यवस्था खत्म कर दी। प्राइवेट सेक्टर से ज्यादातर सरकारी कार्य कराए जा रहे हैं। आरक्षण का बहुत कम लाभ मिल रहा है। आगे कहा कि केंद्र में ऐसी पार्टियों को सत्ता में आने से रोकना है। इस चुनाव में भाजपा, कांग्रेस साम, दाम, दंड, भेद अनेकों हथकंडों को इस्तेमाल करके सत्ता में आने में लगी हैं। हमें सावधान रहना है।

कहा कि विरोधी पार्टियों के जारी हुए हवा-हवाई घोषणापत्रों के प्रलोभन में नहीं आना है। चुनाव खत्म होने के बाद ये पार्टियां वादे भूल जाती हैं। बसपा चुनाव में घोषणा-पत्र जारी नहीं करती है। हमारा काम करने में विश्वास है। केंद्र में हमें मौका मिलता है तो हम काम करके दिखाएंगे।

मंडल तीनों जिलों के प्रत्याशियों के लिए मांगा समर्थन

जनसभा में उमड़ी भीड़ देखकर कहा कि इस बार परिणाम बदलने वाला है। मिर्जापुर, सोनभद्र व भदोही से बीएसपी उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट का समर्थन मांगते हुए मायावती ने कहा कि हमने विरोधियों से गठबंधन नहीं किया। बीएसपी अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है। बीएसपी का कोई चुनावी घोषणा पत्र नहीं है।

कहा कि बीएसपी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय… की सरकार रही है। समाजवादियों ने भी जनता को छलने का काम किया है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का हेलीकॉप्टर गुरुवार की दोपहर दो बजे ग्राउंड में पहुंचा।

बीस मिनट तक सभा को संबोधित करने के बाद लगभग दो बजकर चालीस मिनट पर वे दूसरी सभा के लिए रवाना हो गईं। इस अवसर पर मिर्जापुर लोकसभा प्रत्याशी मनीष तिवारी, सोनभद्र से धनेश्वर गौतम तथा भदोही से हरिशंकर चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles