Site icon sanmargvns.com

पल्लवी पटेल ने गाजीपुर और घोसी से उतारा प्रत्याशी, जानें किन नेताओं को PDM ने दिया टिकट

पल्लवी पटेल ने गाजीपुर और घोसी से उतारा प्रत्याशी, जानें किन नेताओं को PDM ने दिया टिकट

 गाजीपुर/मऊ पल्लवी पटेल के बनाये मोर्चे पीडीएम (पिछड़ा, दलित और मुस्लिम) ने लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है। इस सूची में यूपी के सात जिलों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है।उन्नाव से धनीराम पाल, कन्नौज से दानिश अली, कानपुर नगर से राम आसरे पाल, गाजीपुर से सूबेदार बिंद, घोसी से प्रेमचंद उर्फ कांति निषाद, सीतापुर से काशिफ अंसारी और प्रयागराज से हंसराज कौल को संबंधित लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है।

Exit mobile version