भाजपा कांग्रेस पर लगा रही ओबीसी का हक छीनने का झूठा आरोप
नयी दिल्ली, (भाषा)। कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसके चुनावी घोषणा पत्र के बारे में जर्मनी के पूर्ववर्ती नाजी प्रचार मंत्री जोसेफ गोएबल्स से प्रेरणा ले कर बात करते हैं। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी अपने घोषणा पत्र को ‘न्याय पत्र नाम दिया है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स पर पोस्ट किया, संपूर्ण राजनीति विज्ञान में एमए के लिए नरेन्द्र मोदी जी ने निश्चित रूप से प्रचार के संबंध में जोसेफ गोएबल्स को पढ़ा होगा और उनसे प्रेरणा ली होगी। उन्होंने उल्लेख किया कि गोएबल्स ने कहा था, यदि आप बहुत बड़ा झूठ बोलते हैं और उसे दोहराते रहते हैं, तो लोग अंतत: उस पर विश्वास करने लगेंगे।
गोएबल्स जर्मन शासक एडोल्फ हिटलर के प्रचार मंत्री थे। कांग्रेस महासचिव ने दावा किया, एक टीवी चैनल को दिए अपने नवीनतम साक्षात्कार में निवर्तमान प्रधानमंत्री ने एक बार फिर कांग्रेस के न्यायपत्र के बारे में स्पष्ट रूप से, खुलेआम और बेशर्मी से झूठ बोला है। यह एक बार फिर साबित करता है कि मोदी का आदर्श वाक्य हमेशा ‘असत्यमेव जयते रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री जब जब बोलते हैं तो सत्य की बेरहमी से हत्या होती है। प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी के कुछ अन्य वरिष्ठ नेता अपनी चुनावी सभाओं में कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं कि वह लोगों की संपत्ति छीनना चाहती है। मोदी ने हाल की कई चुनावी जनसभाओं में दावा भी किया है कि कांग्रेस अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को मुस्लिम समुदाय को देना चाहती है।