Site icon sanmargvns.com

प्रियंका ने ‘बढ़ते कर्ज’ को लेकर सरकार पर साधा निशाना

नयी दिल्ली,(भाषा)। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की, 14 लाख करोड़ रुपये से अधिक उधार लेने के उसके प्रस्ताव को लेकर शनिवार को आलोचना की और सवाल किया कि सरकार राहत देने के बजाय लोगों को कर्ज के बोझ तले क्यों दबा रही है जबकि उन पर पहले से ही बेरोजगारी, महंगाई और आर्थिक संकट का बोझ बढ़ता जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले महीने अपने बजट भाषण में, एक अप्रैल से शुरू होने वाले अगले वित्तीय वर्ष में राजस्व की कमी को पूरा करने के लिए दिनांकित प्रतिभूतियां जारी करके बाजार से 14.13 लाख करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव रखा था। प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्सÓ पर एक पोस्ट में कहा, वित्त मंत्रालय का कहना है कि भारत सरकार मौजूदा वित्त वर्ष में 14 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज लेने जा रही है। क्यों? हिंदी में किए गए पोस्ट में उन्होंने कहा, ”आजादी के बाद से वर्ष 2014 तक, 67 सालों में देश पर कुल कर्ज 55 लाख करोड़ था।

Exit mobile version