Site icon sanmargvns.com

स्वामी प्रसाद मौर्य के दफ्तर में फायरिंग, दरवाजे-शीशे टूटे, हमलावरों ने लगाए योगी-मोदी के नारे!

कुशीनगर। लोकसभा चुनाव में अब सिर्फ दो चरणों की वोटिंग बची है। इस बीच, कुशीनगर से आरएसएसपी के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य के कार्यालय पर गुरुवार देर रात को अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। हवाई फायरिंग कर कार्यालय में लगे दरवाजे और शीशे तोड़ दिए गए। बताया जा रहा है कि कार और बाइक पर सवार करीब 15 लोग कार्यालय पहुंचे और मोदी-योगी का नारा लगाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। मौर्य के कसया स्थित कार्यालय पर हमलावरों ने हमला बोल दिया। कार्यालय प्रभारी गुलाब चंद मौर्या ने बताया कि मेरे कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। हमें मारने के लिए दौड़ाया गया। मोदी और योगी के नारे लगाते हुए कार्यालय में तोडफ़ोड़ किए।

Exit mobile version