नई दिल्ली,(भाषा ) । भारत और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले बड़ी खबर है कि, केएल राहुल बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने अंतिम तीन टेस्ट मैचों के लिए उन्हें भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया था लेकिन साथ ही साफ भी किया था कि उनका खेलना फिटनेस रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। इंडियन एक्सप्रेस कि रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल राजकोट टेस्ट के लिए फिट नहीं हैं। बोर्ड की मेडिकल टीम ने चयनकर्ताओं से कहा है कि राहुल के खेलने पर फैसला लेने के लिए उन्हें 1 हफ्ता और चाहिए, वह उनकी रिकवरी पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि बोर्ड ने केएल राहुल की जगह तीसरे टेस्ट के लिए कर्णाटक के ही बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को शामिल किया है। अजीत अगर हाल ही में रणजी का मैच देखने स्टेडियम पहुंचे थे, जहां देवदत्त ने 151 रनों की पारी खेली थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल अच्छी फॉर्म में भी है। बोर्ड मेडिकल टीम ने रविंद्र जडेजा को तीसरे टेस्ट के लिए फिट करार दे दिया है। रविंद्र जडेजा राजकोट में टीम इंडिया के साथ अभ्यास शुरू भी कर चुके हैं। जडेजा भी दूसरे टेस्ट से चोटिल होकर बाहर थे और एनसीए में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे थे। भारत वर्सेस इंग्लैंड तीसरा टेस्ट राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का नाम इस मैच से पहले निरंजन शाह के नाम पर रखा जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *