वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी टी20 विश्व कप 2024 खेला जाएगा। इससे पहले सभी को इंतजार है कि भारतीय टीम में वर्ल्ड कप के लिए केएल राहु, ऋषभ पंत और संजू सैमसन में किसे विकेटकीपर के तौर पर जगह मिलेगी। तो चलिए जानते हैं टीम इंडिाय के लिए आईपीएल 2024 के आंकड़ों के हिसाब से कौन सा विकेटकीपर फिट बैठेगा।
टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत जून में होने जा रही है। टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा। इससे पहले सभी को इंतजार है कि भारतीय टीम में वर्ल्ड कप के लिए केएल राहु, ऋषभ पंत और संजू सैमसन में किसे विकेटकीपर के तौर पर जगह मिलेगी। तो चलिए जानते हैं टीम इंडिाय के लिए आईपीएल 2024 के आंकड़ों के हिसाब से कौन सा विकेटकीपर फिट बैठेगा।
आईपीएल 2024 में अभी तक भारतीय प्रमुख विकेटकीपरों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो केएल राहु, ऋषभ पंत और संजू सैमसन तीनों के तरफ से ही अच्छा खेल देखने को मिला है। वहीं पंत आईपीएल में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं तो संजू दूसरे पर हैं। जबकि राहुल का नाम तीसरे नंबर पर दर्ज है।
कार एक्सीडेंट के बाद आईपीएल में वापसी करने वाले ऋषभ पंत की तरफ से अभी तक बेहद शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। पंत ने इस सीजन आईपीएल में 9 मैचों में 161.31 स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाए हैं। अब पंत के इस शानदार प्रदर्शन के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उनको टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिलेगा।
संजू सैमसन का प्रदर्शन
दूसरी तरफ संजू सैमसन के प्रदर्शन की बात करें तो वह इस सीजन में प्रभावी रहे हैं। उन्होंने इस सीजन में अभी तक आठ मुकाबले खेले हैं और 152.43 के स्ट्रीक रेट 314 रन जड़े हैं। उनके इस प्रदर्शन के बाद ऐसा लगता है कि उन्हें भी आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।
केएल राहुल की लिस्ट में
इस सीजन में केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आठ मैच खेले हैं। जिसमें उनके बल्ले से 141.12 के स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए हैं। देखा जाए तो तीनों की विकेटकीपर तय में नजर आए हैं।