आज वाहिनी खेल मैदान में पीएसी पूर्वी जोन की 28वीं अंतर वाहिनी ” वॉलीबॉल/ हैंडबॉल/ बास्केटबॉल/ योगा /टेबल टेनिस एवं सेपक टकरा प्रतियोगिता -2024″ का शुभारंभ/ उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार- सहायक सेनानायक के द्वारा किया गया. खेल प्रतियोगिता की संपूर्ण तैयारी एवं उत्कृष्ट व्यवस्था डॉ अनिल कुमार पाण्डेय( आईपीएस )- आयोजन सचिव/ सेनानायक के कुशल निर्देशन में पूर्व में ही संपन्न कराई जा चुकी थी.
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार – सहायक सेनानायक के आगमन पर श्री कैलाशनाथ यादव -शिविरपाल के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. सर्वप्रथम महोदय द्वारा समस्त टीम मैनेजरों से परिचय प्राप्त किया गया. तत्पश्चात समस्त टीमों द्वारा मार्च पास्ट कर महोदय का अभिवादन किया गया व नियमानुसार सारी कार्रवाई की गई व शपथ ग्रहण किया गया.इस अवसर पर महोदय द्वारा अपने संबोधन में पूरी प्रतियोगिता को संपन्न कराने में लगे समस्त कर्मियों एवं जवानों को हार्दिक बधाई व उत्साहवर्धन किया गया . ग्राउंड तैयार करने में लगे कर्मियों की उनके कार्य को देखकर महोदय द्वारा जमकर तारीफ की गई. प्रदेश की विभिन्न बटालियन से विभिन्न खेल प्रतियोगिता के लिए प्रतिभाग कर रही टीमों को महोदय द्वारा शुभकामनाएं दी गई व खेल को खेल की भावना के साथ-साथ अनुशासनात्मक तरीके से खेलने के लिए मार्गदर्शन किया गया. संबोधन के उपरांत महोदय द्वारा वॉलीबॉल ग्राउंड पर पहुंचकर समस्त खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया गया व प्रतियोगिता के प्रथम मैच का उद्घाटन किया गया.
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सर्वप्रथम मैच 4th वाहिनी प्रयागराज एवं 12वीं फतेहपुर के बीच संपन्न हुआ जिसमें 4th प्रयागराज की टीम विजयी रही.
बास्केटबॉल 42BN नैनी,प्रयागराज व 48BN सोनभद्र के बीच संपन्न हुआ जिसमें 42BN प्रयागराज की टीम विजयी रही आगे की खेल प्रतियोगिता सेपक टकरा,योगा, हैंडबॉल आदि प्रचलित है.. इस समस्त कार्यक्रम के दौरान
श्री प्रमोद कुमार दुबे- सहायक सेनानायक
श्री कैलाश नाथ यादव -शिविरपाल
श्री अजीत प्रताप सिंह -दलनायक
श्री भगवान सिंह यादव- सूबेदार मेजर
श्री संजय सिंह-योगा टीम मैनेजर
श्री अश्वनी पांडे, श्री राजेश सिंह
श्री निसार अहमद, श्री राम सिंह, श्री संजीव सिंह,श्री गौरव त्रिपाठी
समेत हजारों की संख्या में दर्शकगण, समस्त टीमों के खिलाड़ीगण, वाहिनी के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे. एवं अपने करतल ध्वनियों के साथ खिलाड़ियों का हौसलाअफजाई करते रहें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *