रायगढ़ जिले में पुसौर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मार्च के अंतिम सप्ताह में होने जा रहा है। टी-20 आयोजन समिति के सदस्य विनय साहू एवं सतीश चौहान ने बताया कि टी-20 के आयोजन में 8 टीमें रखी गई है। उनके टीम चयन हेतु ऑक्शन रखा गया था। इनके फ्रेन्चाईजी ने शानदार माहौल में कार्यक्रम के अतिथि जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा, वरिष्ठ खिलाड़ी विनोद महमिया, जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व सचिव महेन्द्र यादव, सुरेन्द्र सिंह बल, किशोर कसेर, किशन सामंत, नजरूल सिद्धकी, बैकुंठ गुप्ता, प्रवीण साहू, हरिशंकर गुप्ता आदि का सम्मान कर नीलामी समारोह आरंभ किया गया।जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन खिलाड़ियों की प्रतिभा सामने लाने के लिए महत्वपूर्ण है। अधिवक्ता संघ के पूर्व सचिव महेन्द्र यादव ने खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखार लाने का माध्यम बताया। वरिष्ठ खिलाड़ी विनोद महमिया ने पुसौर मैदान के रूप में एक अच्छा ग्राउंड का होना बताया। किशोर कसेर ने प्रतियोगिता हेतु पूरे पुसौर वासियों का साथ देने का वचन दिया। अंत में सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन खिलेश सिदार ने किया।

ये हैं 8 टीमें व ऑईकॉन प्लेयर

आयोजन समिति के किशोर कसेर, विनय साहू ने बताया कि 8 टीमें शामिल की गई है। जो 4-4 के दो ग्रुप में बांटी जाएंगी। दोनों ही ग्रुप की टीमें अपने-अपने लीग मैच खेलेंगी। दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें सेमीफाइनल पहुंचेंगी। मैच, कलर ड्रेस एवं सफेद गेंद में खेला जाएगा। टीमें, फ्रेन्चाईजी प्रमुख एवं ऑइकॉन प्लेयर इस प्रकार है। संस्कार स्काई के श्रीमती रश्मि शर्मा, ऑइकॉन अक्षय गुप्ता, पाली फाइटर के सुरेन्द्र सिंह बल व ऑईकॉन , ए.पी. ब्लास्टर के विनोद महमिया व ऑईकॉन राहुल नायक, एआरसी के अनूप बंसल व ऑईकॉन अमित कुंवर, पुसौर वारियर के बैकुंठ गुप्ता व ऑईकॉन अभिषेक सेट्ठी, एसजी फाईटर के प्रवीण साहू हरिशंकर गुप्ता व ऑईकॉन विकास द्विवेदी, लिजेंड वारियर्स के किशन सामंत व ऑईकॉन अंकित सलूजा, रायगढ़ टाईटन्स के नजरूल सिद्धिकी व ऑईकॉन विनय प्रकाश साहू शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *