मधेपुरा की छात्रा मुस्कान ने इंडो नेपाल यूथ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया

सहरसा/मधेपुरा।मधेपुरा जिले के वार्ड 18 निवासी मधेपुरा कॉलेज की छात्रा कुमारी मुस्कान ने नेपाल के पोखरा में आयोजित इंडो नेपाल यूथ गेम्स अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2024 में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया।यूथ गेम्स एजुकेशन फेडरेशन इंडिया की ओर से एथलेटिक्स टीम के सदस्य के रूप में कुमारी मुस्कान ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर रहते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया।बहुमुखी प्रतिभा की धनी कुमारी मुस्कान बीएन मंडल अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स टूर्नामेंट 2023-24 प्रतियोगिता में गोला फेक में तृतीय,डिस्कस थ्रो और 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। एथलीट कुमारी मुस्कानं को नशा मुक्ति अभियान के दौरान जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया जा चुका है।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने जिले का नाम रोशन करने वाली एथलीट मुस्कान अपनी सफलता से खुश है।उसका सपना है कि ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करे। उसने बताया कि अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रैक्टिस की जरूरत महसूस होती है लेकिन सुविधा उपलब्ध नहीं रहने और गरीबी के कारण खुद चाह कर भी कुछ नहीं कर पाती है।

उसने कहा कि अगर सही रूप से ट्रेनिंग मिली तो ओलंपिक में पदक पाने का सपना जरूर पूरा करेगी। एथलीट मुस्कान के कोच शंभू कुमार ने जिला प्रशासन से इंडो नेपाल यूथ गेम्स अंतरराष्ट्रीय सीरीज में गोल्ड मेडल जीतने वाली मुस्कान के लिए बीएन मंडल इंडोर स्टेडियम में जिम की व्यवस्था करवाने की मांग की है।उन्होंने कहा कि मुस्कान जैसी प्रतिभावान खिलाड़ी को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रैक्टिस की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *