Site icon sanmargvns.com

युवा सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल एक बार फिर फॉर्म में लौट 

युवा सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल एक बार फिर फॉर्म में लौट 

शुबमन गिल एक बार फिर फॉर्म में लौट आए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैच में खराब प्रदर्शन के कारण वह टेस्ट टीम से बाहर होने की कगार पर थे लेकिन पिछली कुछ पारियों में उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट का विश्वास फिर जीता है।

नई दिल्ली भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल एक बार फिर फॉर्म में लौट आए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैच में खराब प्रदर्शन के कारण वह टेस्ट टीम से बाहर होने की कगार पर थे लेकिन पिछली कुछ पारियों में उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट का विश्वास फिर जीता है।

गिल ने दूसरे टेस्ट में शतक लगाया था, जबकि तीसरे मैच में 91 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे थे। शुभमन गिल ने रांची में होने वाले टेस्ट मैच से पहले एमएस धोनी से जुड़े एक सवाल पर कहा कि टीम उनको हमेशा मिस करती है चाहे वो रांची में हो या बाहर। 

शुबमन गिल ने आगे कहा कि, जिस हिसाब से बल्लेबाजी रही है 400 के आसपास रही है। हर बल्लेबाज स्कोर कर रहे हैं जिस हिसाब से रफराज खेल रहे हैं अच्छा खेल रहे हैं। विराट का नहीं रहना किसी भी टीम के लिए फर्क की बात तो होगी। 

उन्होंने आगे कहा कि, बुमराह हमारे आक्राण के नेतृत्व करते आए हैं फास्ट बॉलर्स ने जित तरीके से बॉलिंग की है वो बड़ा फैक्टर रहा है। स्पिनर्स तो हमारे बेहतर कर रही हैं। सिराज ने पछले माच में क्रूशियल 4 विकेट निकाले थे उससे टीम को काफी मदद मिली थी, उम्मीद है वो और बेहतर करेंगे। ,(भाषा )

Exit mobile version