राजकोट। राजकोट टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड को 557 रन का टारगेट मिला है। भारत ने 430/4 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी डिक्लेयर की। यशस्वी जायसवाल 214 और सरफराज खान 68 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। शुभमन गिल ने 91 रन बनाए। फिलहाल चौथे दिन के तीसरे सेशन का खेल जारी है। इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 20 रन बना लिए। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं। ओली पोप 3, बेन डकेट 4 और जैक क्रॉले 11 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला। निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पहली पारी में भारत ने 445 और इंग्लैंड ने 319 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने 18/2 के स्कोर से तीसरे सेशन में अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई। ओली पोप के साथ जो रूट खेलने उतरे। भारत से जसप्रीत बुमराह ने अपना 5वां ओवर कम्प्लीट किया। ओवर से 2 रन बने। चौथे दिन के दूसरे सेशन में टीम इंडिया ने मैच पर अपनी पकड़ बेहद मजबूत कर ली। टीम ने 314/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाया। भारत ने 430 रन के स्कोर पर अपनी पारी डिक्लेयर कर दी। यशस्वी 214 और सरफराज खान 68 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। इंग्लैंड ने भी अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी। लेकिन टीम ने 9 ओवर के अंदर ही 2 विकेट गंवा दिए। जैक क्रॉले 11 और बेन डकेट 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सेशन में 24.2 ओवर गेंदबाजी हुई, 2 विकेट गिरे और 134 रन बन गए। इंग्लैंड ने दूसरे ही सेशन में अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। बेन डकेट के रन आउट के बाद जैक क्रॉले एलबीडब्ल्यू हो गए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने 9वें ओवर की दूसरी बॉल पर पवेलियन भेजा। क्रॉले 26 बॉल पर 11 ही रन बना सके। पहली पारी में 153 रन बनाने वाले बेन डकेट दूसरी पारी में रन आउट हो गए। वह 15 बॉल पर 4 ही रन बना सके। 7वें ओवर की पहली बॉल पर उन्होंने सिंगल लेना चाहा लेकिन उनके साथी जैक क्रॉले ने मना कर दिया। डकेट वापस क्रीज मे लौटे लेकिन इतने में विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने गेंद पकड़कर गिल्लियां उड़ा दीं। यशस्वी जायसवाल ने 231 बॉल पर अपना दोहरा शतक लगाया। डबल सेंचुरी पूरी होते ही उन्होंने हवा में जम्प लगाकर सेलिब्रेशन किया। बीसीसीआई ने उनके सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया। इंग्लैंड ने चौथे दिन के दूसरे सेशन में अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी। टीम को 131 ओवर में 557 रन का टारगेट मिला। भारत से जसप्रीत बुमराह ने पहला और मोहम्मद सिराज ने दूसरा ओवर मेडन फेंका। क्रॉले ने पारी के तीसरे ओवर में चौका लगाकर टीम का खाता खोला। टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 430/4 के स्कोर पर डिक्लेयर कर दी। टीम ने इंग्लैंड को 557 रन का टारगेट दिया। यशस्वी जायसवाल 214 और सरफराज खान 68 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। दोनों के बीच 172 रन की पार्टनरशिप हुई। शुभमन गिल 91 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव ने 27 और रोहित शर्मा ने 19 रन बनाए। रजत पाटीदार खाता भी नहीं खोल सके। इंग्लैंड से जो रूट, टॉम हार्टले और रेहान अहमद को 1-1 विकेट मिला। एक बैटर रन आउट भी हुआ। राजकोट में डेब्यू टेस्ट खेल रहे सरफराज खान ने लगातार दूसरी फिफ्टी लगा दी। वह पहली पारी में 62 रन बनाकर आउट हुए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 65 बॉल पर फिफ्टी लगा दी।