Site icon sanmargvns.com

IND vs ENG: धर्मशाला में टीम इंडिया ने किया अभ्यास, बुमराह ने भी नेट्स पर बहाया पसीना

team India

धर्मशाला में होने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम ने मंगलवार को जमकर अभ्यास किया। आखिरी मुकाबले से पहले भारत का यहां पहला नेट सेशन रहा। जिसमें युवा बल्लेबाजों पर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की पैनी नजर रही। साथ ही जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की पेस जोड़ी ने लंबा समय नेट पर बिताया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम ने मंगलवार को जमकर अभ्यास किया। आखिरी मुकाबले से पहले भारत का यहां पहला नेट सेशन रहा। जिसमें युवा बल्लेबाजों पर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की पैनी नजर रही। साथ ही जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की पेस जोड़ी ने लंबा समय नेट पर बिताया है। धर्मशाला में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की हेलिकॉप्टर से स्पेशल एंट्री के बाद नेट सेशन शुरू किया गया। युवा जोड़ी शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने नेट पर अच्छा समय बिताया। इस दौरान शुभमन गिल ने कुछ लंबे शॉट भी खेले। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने जायसवाल और गिल पर खास तौर से अपनी नजर रखी। 

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने भी युवाओं को लंबे स्पेल डाले। इस बीच बल्लेबाजों को धर्मशाला के विकेट को देखते हुए तेज गेंदबाजी का अभ्यास मुख्य रूप से कराया गया है। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने भी नेट पर स्पेल कराया। 

Exit mobile version