अहमदाबाद ।आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच में संजू सैमसन की टीम ने आरसीबी को चार विकेट से हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बना ली। अब राजस्थान 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। एलिमिनेटर मैच में ग्लेन मैक्सवेल गोल्डन डक का शिकार हुए। इस सीजन वह चौथी बार शून्य पर आउट हुए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 172 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।  इस तरह बेंगलुरु के लगातार छह मैच जीतने का सफर भी खत्म हो गया। इस मैच में टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम हुए।

 

मैक्सवेल ने की कार्तिक की बराबरी
इसी के साथ 35 वर्षीय खिलाड़ी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक का शिकार होने के मामले में दिनेश कार्तिक के बराबर पहुंच गए। विकेटकीपर बल्लेबाज 18 बार आईपीएल में पहली गेंद पर आउट हुए। वहीं, मैक्सवेल भी बीती रात 18वीं बार आईपीएल में गोल्डन डक पर आउट हुए। टी20 क्रिकेट में मैक्सेवल ने 32वीं बार पहली गेंद पर शिकार हुए। 

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी शून्य पर आउट होने की संख्या
दिनेश कार्तिक18
ग्लेन मैक्सवेल18
रोहित शर्मा17
पीयूष चावला16
सुनील नरेन16

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी शून्य पर आउट होने की संख्या
सुनील नरेन44
एलेक्स हेल्स43
राशिद खान42
ग्लेन मैक्सवेल32
पॉल स्टर्लिंग32


आईपीएल के एक सीजन में चौथी बार आउट हुए मैक्सवेल
आईपीएल का 17वां सीजन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के लिए कुछ खास नहीं रहा। 10 मैचों में वह सिर्फ 52 रन बना सके। इस सीजन वह चार बार गोल्डन का शिकार हुए। राजस्थान के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मैच में उन्हें अश्विन ने ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। यह उनका अब तक का बल्ले से सबसे खराब प्रदर्शन है। आईपीएल 2024 में मैक्सवेल ने 8.0 के इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए सिर्फ छह विकेट हासिल किए। 
खिलाड़ी शून्य पर आउट होने की संख्याटीम (वर्ष)
जोस बटलर5राजस्थान रॉयल्स (2023)
हर्शल गिब्स4डेक्कन चार्जर्स (2009)
मिथुन मन्हास4पुणे वॉरियर्स इंडियंस (2011)
मनीष पांडे4पुणे वॉरियर्स इंडियंस (2012)
शिखर धवन4दिल्ली कैपिटल्स (2020)
इयोन मोर्गन4कोलकाता नाइट राइडर्स (2021)
निकोलस पूरन4पंजाब किंग्स (2021)
दिनेश कार्तिक4रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (2023)
ग्लेन मैक्सवेल4रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (2024)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *