mahindra thar has come in a new avatar see the look of the new suv in pictures

महिंद्रा ने थार अर्थ एडिशन को लॉन्च किया है। इसे 15.4 लाख रुपये से 17.6 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। इस स्पेशल एडिशन की कीमत उस एलएक्स ट्रिम से 40,000 रुपये ज़्यादा है।

महिंद्रा ने थार अर्थ एडिशन को लॉन्च किया है। इसे 15.4 लाख रुपये से 17.6 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। इस स्पेशल एडिशन की कीमत उस एलएक्स ट्रिम से 40,000 रुपये ज़्यादा है। 

PunjabKesari

डिजाइन और विशेषताएं

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन को मैट पेंट में पेश किया गया  है जिसे कंपनी ‘डेजर्ट फ्यूरी’ कहती है, और बी-पिलर्स और रियर फेंडर पर विशेष ‘अर्थ एडिशन’ बैज भी मिलते हैं।

इंटीरियर-

इंटीरियर में बेज और ब्लैक डुअल कलर टोन में लैदर अपहोलस्ट्री दी है। वहीं इसमें स्टीयरिंग व्हील, कपहोल्डर्स, गियर नॉब और गियर कंसोल पर महिंद्रा लोगो जैसे एलिमेंट्स पर डार्क क्रोम फिनिश दी है।

PunjabKesari

पावरट्रेन

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन केवल 4×4 वेरिएंट पर उपलब्ध है। इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन दिया है। इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल यूनिट 152hp, 300Nm जेनरेट करता है और इसे 6-स्पीड ऑटो या 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। दूसरा 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 132hp, 300Nm जेनरेट करता है।

PunjabKesari

14 फरवरी, 2024 तक, महिंद्रा के पास थार के लिए 71,000 ओपन बुकिंग थीं, जिसमें 4WD और RWD मॉडल शामिल थे। थार अर्थ एडिशन के लॉन्च को महिंद्रा द्वारा थार 4WD की बिक्री की संख्या बढ़ाने के कदम के रूप में देखा जा सकता है

PunjabKesari

महिंद्रा ने हाल ही में यह भी पुष्टि की है कि 5-डोर थार इस साल लॉन्च किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *