Site icon sanmargvns.com

पेटीएम की कौनसी सेवाएं 15 मार्च के बाद होंगी बंद, कौनसी बैन के बावजूद भी जारी रहेंगी, यहां जानें सबकुछ  

पेटीएम की कौनसी सेवाएं 15 मार्च के बाद होंगी बंद, कौनसी बैन के बावजूद भी जारी रहेंगी, यहां जानें सबकुछ  

आरबीआई ने केवायसी नियमों के लगातार उल्लंघन को लेकर 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक में नए जमा, टॉपअप और वॉलेट समेत अन्य सर्विसेज पर प्रतिबंधों का ऐलान किया। इसकी समयसीमा 15 मार्च तक बढ़ाई गई थी। 

भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर प्रतिबंध लागू करने की डेडलाइन 15 मार्च तय की है। इसके बाद विजय शेखर शर्मा की कंपनी पेटीएम (Paytm) की कई सर्विस यूजर्स को मिलनी बंद हो जाएंगी। आरबीआई ने पिछले महीने FAQ में बताया था कि फिनटेक पेटीएम की कौन-कौन सी सेवाएं 15 मार्च (प्रतिबंध लागू होने) के बाद भी चालू रहेंगी। इसके अलावा रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने 6 मार्च को पेटीएम यूजर्स को कुछ सलाह भी दी थीं।  

1) Paytm Payments Bank की ये सर्विस होंगी बंद

2) 15 मार्च के बाद पेटीएम बैंक की कौनसी सर्विस चालू रहेंगी?

Exit mobile version