february news combine

भारतीय कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और अमेरिकी कंपनी वॉल्ट डिज़्नी का आपस में विलय हो गया है, जिससे कंपनी की कुल वैल्यूएशन लगभग 70,350 करोड़ रुपये हो गई है। ICRA की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार अगले वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारतीय होटल उद्योग 7 से 9 प्रतिशत की दर से राजस्व वृद्धि दर्ज करेगा। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर एक्शन लिया है, इसके तहत 29 फरवरी के बाद से सारे पेटीएम पेमेंट बैंक के खाते निक्रिय हो जायेगें।

नई दिल्ली । फरवरी का महीना खत्म हो चुका है। राजनीतिक लिहाज से यह महीना खूब चर्चाओं में रहा। लेकिन बिज़नेस जगत से भी कई बड़ी खबरे सामने आई। सबसे बड़ी खबर तो यह रही कि सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने बताया कि भारत की जीडीपी चालू वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 8.4 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा अब भारत की यूपीआई सर्विस का लाभ श्रीलंका और मॉरीशस जैसे देशों में ले सकते है। भारतीय कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और अमेरिकी कंपनी वॉल्ट डिज़्नी का आपस में विलय हो गया है, जिससे कंपनी की कुल वैल्यूएशन लगभग 70,350 करोड़ रुपये हो गई है। ICRA की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार अगले वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारतीय होटल उद्योग 7 से 9 प्रतिशत की दर से राजस्व वृद्धि दर्ज करेगा। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर एक्शन लिया है, इसके तहत 29 फरवरी के बाद से सारे पेटीएम पेमेंट बैंक के खाते निक्रिय हो जायेगें।

फरवरी माह जाते जाते सभी भारतीयों के चहरे पर खुशियाँ बिखेर गया, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने महीने के आखिरी दिन कुछ आंकड़े जारी किये जिसमें बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) साल-दर-साल बढ़कर 8.4 प्रतिशत हो गया है। पिछले साल की बात करे तो तब जीडीपी 4.3 फीसदी थी। सरकार की विज्ञप्ति में बताया गया है 2023-24 की तीसरी तिमाही में स्थिर कीमतों पर जीडीपी 43.72 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो 2022-23 की तीसरी तिमाही में 40.35 लाख करोड़ रुपये है, जो 8.4 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्शाता है। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा ”2023-24 की तीसरी तिमाही में 8.4% की मजबूत जीडीपी वृद्धि भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत और इसकी क्षमता को दर्शाती है। हमारे प्रयास तेज आर्थिक विकास लाने के लिए जारी रहेंगे जिससे 140 करोड़ भारतीयों को बेहतर जीवन जीने और एक विकसित भारत बनाने में मदद मिलेगी।”

भारत की यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानि कि यूपीआई सेवाएं श्रीलंका और मॉरीशस में फरवरी से शुरू हो गई है। एक ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने इस ऑनलाइन पेमेंट सेवा की शुरुवात की। इस सेवा के लांच होने से दोनों देशों की यात्रा करने वाले यात्रियों को बहुत लाभ होने वाला है। अब वहां जाने वाले यात्रियों को भारतीय मुद्रा श्रीलंका और मॉरीशस की मुद्रा में बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि ”यूपीआई शुरू होने से इन (भारत, श्रीलंका और मॉरीशस) देशों के बीच पर्यटन बढ़ेगा। मुझे विश्वास है कि भारतीय पर्यटक भी उन गंतव्यों को पसंद करेंगे जहां यूपीआई सेवाएं उपलब्ध हैं।”

वहीं अगर मनोरंजन जगत की बात करे तो पिछले महीने भारतीय कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और अमेरिकी कंपनी वॉल्ट डिज़्नी के बीच एक सौदे पर मुहर लग गई है। इस सौदे के तहत रिलायंस की वायकॉम18 और स्टार इंडिया के बीच ओटीटी और टेलीविज़न स्ट्रीमिंग को लेकर डील फाइनल हो गई है। इन दोनों के विलय के बाद कंपनी की कुल वैल्यूएशन लगभग 70,350 करोड़ रुपये हो जाएगी। इस विलय के साथ ही रिलायंस और वॉल्ट डिज़्नी भारतीय एंटरटेनमेंट सेक्टर में सबसे ऊपर आ गए है। वहीं बात करे रिलायंस की तो कुल 11500 करोड़ का निवेश करके 16.34 फीसदी हिस्सेदारी अपने पास रखेगी। वायकॉम18 और वॉल्ट डिज़्नी के पास क्रमश 46.82 फीसदी और 36.84 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी।

भारतीय होटल उद्योग के भी अब अच्छे दिन वाले है, क्रेडिट कार्ड फर्म ICRA की रिपोर्ट के अनुसार इंडियन होटल इंडस्ट्री वित्तीय वर्ष 2024-25 में बूम पर रहेगी। ICRA की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार अगले वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारतीय होटल उद्योग 7 से 9 प्रतिशत की दर से राजस्व वृद्धि दर्ज करेगा। ICRA की रिपोर्ट में कहा गया है कि घरेलू अवकाश यात्रा का निर्वाह, बैठकों, प्रोत्साहनों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मांग ये कुछ ऐसे कारक है जिनकी वजह से भारतीय होटल उद्योग को फायदा होगा।

फरवरी महीने की शुरुवात में एक खबर आई कि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर एक्शन लिया है, इसके तहत 29 फरवरी के बाद से सारे पेटीएम पेमेंट बैंक के खाते निक्रिय हो जायेगें। आरबीआई ने पेटीएम पर आरोप लगाया की बगैर नो-योर-कस्टमर (KYC) किये पेटीएम ने करोड़ों ग्राहक अपने पेटीएम पेमेंट बैंक से जोड़े है। आरबीआई ने इसको लेकर पेटीएम को सचेत भी किया था लेकिन पेटीएम नियमों का उल्लंघन करता रहा। और बाद में आरबीआई ने एक नोटिस जारी कर कहा कि 29 फरवरी से पेटीएम पेमेंट बैंक सारी सेवाएं बंद करदी जाएगी। हालाँकि पेटीएम की बाकि की सेवाएं सुचारु रूप से काम करती रहेगी।(भाषा )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *