नई दिल्ली। शेयर बाजार में दोनों सूचकांक आज तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बाजार खुलने से पहले ही शेयर मार्केट में शानदार तेजी देखने को मिली थी। प्री-ओपन सेशन में बीएसई 2000 अंक और निफ्टी 1000 अंक की तेजी आई है। अगर बात शेयर की करें तो आईआरसीटीसी, अदानी पावर, बीपीसीएल, एचडीएफसी बैंकके शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली है। 4 जून को चुनावी नतीजों का एलान होने वाला है।
चुनावी नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल में स्थिर सरकार की संभावना है। आज सुबह बीएसई 2621.98 अंक की तेजी के साथ 76,583.29 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी भी 578.70 अंक चढ़कर 23,109.40 अंक पर पहुंच गया। दोनों सूचकांक ऑल-टाइम हाई पर चढ़ कर कारोबार कर रहे हैं। सुबह 9.15 बजे सेंसेक्स में लिस्टिड कंपनियों में अदाणी पावर, एनटीपीसी, टीसीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। निफ्टी में पावर ग्रिड कॉर्प, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस और एनटीपीसी के शेयर शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। एग्जिट पोल ने शनिवार को भविष्यवाणी की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखेंगे, साथ ही बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को लोकसभा चुनाव में बड़ा बहुमत मिलने की उम्मीद है। वोटों की गिनती 4 जून यानी कल होगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले हफ्ते मार्च तिमाही के जीडीपी के आंकड़ें जारी किये थे।
बैंक ने बताया कि वित्तीय वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जिससे देश की स्थिति दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में मजबूत हो गई। एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और हांगकांग बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर बढ़त पर बंद हुए। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,613.24 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत गिरकर 81.08 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।