Site icon sanmargvns.com

किसान सम्मान निधि की होगी घोषणा,पीएम की पांच स्तरीय अभेद्य सुरक्षा

किसान सम्मान निधि की होगी घोषणा,पीएम की पांच स्तरीय अभेद्य सुरक्षा

मिनट टू मिनट की होगी निगरानी, सीसीटीवी कैमरे से रहेगी सीधी निगाह

वाराणसी, सन्मार्ग। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी शाम को वाराणसी के दौरे पर आ रहे है पार्टी द्वारा आयोजित रोड शो, किसान सम्मेलन व बाबा विश्वनाथ, कलाभैरव का दर्शन पूजन करने के साथ ही गंगा आरती में शामिल होंगे। सुरक्षा के दृष्टिगत मेहदीगंज जनसभा स्थल को एसपीजी के अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है।

पीएम का सेवापुरी में नौवी बार जनसभा को संबोधित करेंगे। डीसीपी के अनुसार शाम 5 बजे रात आठ बजे तक दशाश्वमेध घाट व शीतला घाट के सामने नौका संचालन पर प्रतिबंध रहेगा। पीएम की सुरक्षा पाच चक्र की होगी जिसमें पहला अंातरिक लेयर एसपीजी, आरएएफ, सीआरपी, एनएसजी, स्नाइपर पुलिस व पीएसी की होगी।

इसके अलावा रुफटॉफ, एटीएस व बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड, आईबी की टीमें रहेगी। नो फ्लाइंग जोन बनाकर ड्रोन से निगरानी होगी। आरती के दौरान गंगा में नावों का संचालन भी बंद रहेगा। रोड-शो के दौरान यातायात व्यवस्था में भी बदलाव रहेगा।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल व जिलाघिकारी एस राजलिंगम ने पुलिस लाइन में ब्रीफिंग कर बिदुवार समीक्षा कर अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराया।पुलिस टीम को निर्देशित किया गया है। सीपी ने कहा कि पीएम की अभेद्य सुरक्षा होगी त्रिनेत्र से चप्पे-चप्पे पर नजर होगी। संवेदनशील स्थानों पर स्थानों पर रुफटॉप डयूटी लगाई जाएगी। पुलिस टीम को निर्देशित किय गया है कि रोड शो के दौरान कोई भी व्यक्ति पीएम के वाहन के साथ नही चलेगा। भीड को नियंत्रित करने के लिए पुलिस रस्से का उपयोग करेगी।सिगरा स्थित कमांड सेंटर से सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी उसकी रिकार्डिग भी होगी।

आज जारी होगी किसान सम्मान की 17वीं किस्त

वाराणसी, सन्मार्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 18 जून को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से देश के 9.3 करोड़ों किसानों को 2-2 हजार रुपए की किस्त ट्रांसफर करेंगे। इसमें 20 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।

इससे पहले 28 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त जारी हुई थी। इसमें 21 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा किसानों को ट्रांसफर किए गए थे। इस योजना के तहत सरकार हर साल किसानों के अकाउंट में 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तों में 6000 रुपए ट्रांसफर करती है। इस योजना के तहत किसानों को 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तें, साल में (कुल 6000 रुपए), दी जाती हैं।

स्कीम के तहत पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त-नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर-मार्च के बीच जारी की जाती है। इस योजना की शुरुआत 2019 में किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए की गई थी।योजना के पात्र लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा स्थानीय पटवारी, राजस्व अधिकारी और योजना के लिए राज्य सरकार की ओर से नामित नोडल अधिकारी ही किसानों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं।

Exit mobile version