Site icon sanmargvns.com

गुरु पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री योगी ने किया रुद्राभिषेक

गुरु पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री योगी ने किया रुद्राभिषेक

लखनऊ, (भाषा)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गुरु पूर्णिमा के पर्व पर अपने दिवंगत गुरु की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और रुद्राभिषेक कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं सुखमय जीवन की प्रार्थना की। एक अधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने गुरु राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ महाराज की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके पहले मुख्यमंत्री ने महायोगी गुरु गोरखनाथ की भी विधि विधान से पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर स्थित शक्तिपीठ में रुद्राभिषेक कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं सुखमय जीवन की प्रार्थना की। इस दौरान योगी बच्चों से भी मिले।

Exit mobile version