Site icon sanmargvns.com

नीट मामला : ‘आप’ ने धर्मेंद्र प्रधान के आवास के बाहर किया प्रदर्शन

नीट मामला : ‘आप’ ने धर्मेंद्र प्रधान के आवास के बाहर किया प्रदर्शन

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की युवा शाखा ने बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और कथित अनियमितताओं के आरोपों के चलते राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को रद्द करने की मांग की। आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा, परीक्षा के संचालन में कथित अनियमितताओं के कारण छात्र प्रभावित हुए हैं। हम मांग करते हैं कि नीट परीक्षा मामले की जांच समयबद्ध तरीके से और उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में की जाए। संजीव झा ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा रद्द की जानी चाहिए।

Exit mobile version