Site icon sanmargvns.com

पीएम ने मंत्रियों-विधायकों को दिया जनसेवा का मंत्र,कम वोटिंग को गंभीरता से लें

पीएम ने मंत्रियों-विधायकों को दिया जनसेवा का मंत्र,कम वोटिंग को गंभीरता से लें

पीएम ने एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विधायक, एमएलसी, और जनप्रतिनिधियों को जनसेवा का मंत्र दिया।

वाराणसी, सन्मार्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह काशी से बिहार के लिए रवाना हो गए। बाबतपुर एयरपोर्ट पर गवर्नर आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने उन्हें विदाई दी। मोदी तीसरी बार पीएम बनने के बाद मंगलवार को अपने पहले दौरे पर वाराणसी आए थे। पीएम ने 9.60 करोड़ किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की। उन्होंने 20 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में डाले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन विधायकों, एमएलसी और भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात की।

पीएम ने एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विधायक, एमएलसी, और जनप्रतिनिधियों को जनसेवा का मंत्र दिया। प्रदेश अध्यक्ष के साथ वाराणसी के जिलाध्यक्ष और क्षेत्रीय अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष भी एयरपोर्ट पर रहे, पीएम ने सभी को सक्रियता और सजगता की बात कही। कहा कि कम वोटिंग चिंता का विषय है, इससे सबक लें ताकि आगामी चुनावी में मतदान का प्रतिशत बढ़ा सके। पीएम बाबतपुर एयरपोर्ट से गया रवाना हो गए। बरेका गेस्ट हाउस में भोर के साथ प्रधानमंत्री के दिन की शुरूआत हुई। योगा के बाद पीएम ने सुबह की दिनचर्या के कई काम निपटाए। पीएमओ से जुड़ी जरूरी फाइलों पर चर्चा की, अधिकारियों को बुलाकर उन विषयों पर रिपोर्ट मांगी।

पीएम ने बीती रात ही काशी से जुड़ी फाइलों को तलब किया था, जिनके प्रमुख बिंदुओं पर सीएम से चर्चा की। पीएम काशी में बड़े प्रोजेक्ट की वर्तमान स्थितियों के अलावा नई परियोजनाओं पर सुझाव मांगे वहीं, काशी के कुछ मुख्य बिंदुओं पर निर्देश भी दिए। नई परियोजनाओं पर काम – वाराणसी लोकसभा सीट की पांच विधानसभाओं में कम वोटिंग और पीएम को पिछली बार से कम मत मिलने का सवाल चर्चा में रहा। पीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों और खासकर जिन विधायकों या नेताओं के क्षेत्र में कम वोट मिला उनसे जनता के बीच अनवरत जाने का संदेश दिया। सरकार की योजनाएं और अपनी कार्यशैली से बूथ को मजबूत करने की बात कही।

पीएम के भाषण में भी कम वोटिंग की झलकी थी, हालांकि उन्होंने मंच से ही स्पष्ट किया कि काशी का विकास अनवरत जारी रहेगा। एयरपोर्ट पर विदाई के समय पीएम ने काशी को देश ही नहीं विश्व के लिए उदाहरण बनाने की बात कही। विधायकों से कहा कि यह आगामी पांच साल देश इतिहास रचेगा लेकिन काशी की बड़ी भूमिका होगी। बदलते बनारस का बदलाव देश के कई शहरों को प्रेरणा देगा और बनारस रोल मॉडल बनेगा।

बनारस धार्मिक नगरी होने के साथ पर्यटकों की प्राथमिकता भी बन गया है। देश भर के श्रद्धालुओं के बाद अब विदेशी श्रद्धालुओं की संख्या बढऩे की जानकारी को सुखद बताया। कहा कि जल्द ही बनारस में नई परियोजनाओं को लेकर रूटमैप तैयार करेंगे। काशी से तीसरी बार जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। काशी दौरे के पहले दिन पीएम ने ताबड़तोड़ कई कार्यक्रमों में शिरकत की। जनसभा से पीएम ने 9.26 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि दी, महिलाओं को कृषि सखी का दर्जा दिया।

शहर पहुंचते ही दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया। मां को नमन करते हुए संकल्प लिया। पीएम ने सिगरा स्टेडियम का निरीक्षण किया। सभी ब्लॉकों का काम देखा तो जल्द से इसे पूरा करने का निर्देश दिया। पीएम के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। वाराणसी एयरपोर्ट पर रवानगी के दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।

Exit mobile version