बासगंव,घोसी-भदोही की सीट पर काटें की लडाई, सातवें चरण के चुनाव प्रचार का थमा शोर
मनोज गुप्ता
वराणसी। लोकसभा के अंतिम व सातवे चरण के मतदान के लिए गुरुवार को शाम छ: बजे वाराणसी, भदोही, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, घोसी, बासगांव, गोरखपुर, चदौली, मिर्जापुर, राबर्टगंज लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार बंद हो गया। चुनाव प्रचार के लिए बाहर से आये राजनीतिक दलों के सभी बाहरी पदाधिकारी, विधायक, मंत्री, कार्यकर्ता शहर छोड देगें। शाम के बाद किसी दल या व्यक्ति द्वारा जनसभा और जुलूस आयोजित करने व शिरकत करने पर पूरी तरह से बंद हो गया। वाराणसी ससदीय क्षेत्र में 19,62 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग 1909 बूथों पर करेंगे। पूर्वाचंल की सभी सीटे राजनैतिक रुप से महत्वपूर्ण हैं वाराणसी की सीट पर पूरे देश की निगाह लगी हुई है। गोरखपुर सीट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है।
बासगांव लोकसभा सीट पर कमलेश पासवान व सदल प्रसाद के बीच कोटे की टक्कर है। बलिया सीट पर पूर्व प्रधानमत्री चंद्रशेखर ंिसह के पुत्र नीरज शेखर लड रहे है उनके सामने अपनी राजनीति विरासत के बचाने का सवाल है। मिर्जापुर व चदौली से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल व महेंद्र पाण्डेय,घोसी से ओमप्रकाश राजभर भाजपा से सर्मथन प्राप्त कर अपने पुत्र को चुनाव लड़ा रहे है। वाराणसी सीट पर नरेद्र मोदी की जीत तय है मिर्जापुर सीट पर कंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल चंदौली से केंद्रीय मंत्री महेद्र पाण्डेय की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है।
भदोही से इंडिया गठबंधन के ललितेशपति त्रिपाठी चुनाव लड रहे है। भदोही लोकसभा में लगभग 3 लाख 50 हजार ब्राम्हण मतदाता है इतना ही विंद मतदाताओ की संख्या है। ललितेशपति के साथ ब्राम्हण मतदाताओं के साथ मुस्लिम व पिछडे मतदाताओं का भी सर्मथन मिल रहा है। घोसी लोकसभा सीट से चुनाव लड रहे अरविंद राजभर को जीताने के लिए ओमप्रकाश राजभर की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है।
राजनीतिक क्षेत्र में माना जाता है कि अतिपिछडी व स्वाजातिय मतदाताओं पर ओमप्रकाश राजभर की मजबूत पकड है। वही दूसरी ओर इंडिया गठबंधन की ओर से राजीव राय चुनाव लड रहे है। घोसी विधानसभा सहित पूरे लोकसभा में भूमिहार मतदाताओं की बडी तादात होने के साथ ही मुस्लिम व पिछडे मतदाताओं का सर्मथन मिलने से राजीव राय की स्थिति मजबूत मानी जा रही है।
राजकुमार राय,कल्पनाथ राय घोसी लोकसभा से चुनाव जितते रहे है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए लगी आचार संहिता को देखते हुए चुनाव लडने वाले प्रत्याशी पंाच लोगों के साथ धर-घर संर्पक कर सकते है। 30 मई शाम छ:बजे के बाद से मतदातन समाप्त होने तक अधिकृत चुनाव कर्मचारियों और पुलिस अधिकारियों के अलावा कोई भी व्यक्ति मोबाइल, कार्डलेस फोन, वायरलेस फोन, या अन्य कोई ध्वनी विस्ताकर उपकरण को मतदान केंद्र से सौ मीटर की परिधि में व मतदान केद्र के भीतर नही ले जा सकता है। किसी भी राजर्नतिक पार्टी या प्रत्याशी का बूथ मतदान केंद्र के 200 मीटर के भीतर स्थापित नही किया जाएगां गर्मी को देखते हुए मतदान स्थलों पर आवश्यक प्रबंध किये गये है।
