Site icon sanmargvns.com

बरेली में धर्म स्थल पर तोडफ़ोड़, आरोपी गिरफ्तार

बरेली में धर्म स्थल पर तोडफ़ोड़, आरोपी गिरफ्तार

माहौल बिगाडऩे की कोशिश, विदेशी मुद्रा बरामद

बरेली। बरेली में सावन माह की शुरुआत से एक दिन पहले शहर में माहौल बिगाडऩे की कोशिश की गई। रविवार को सुबह समुदाय विशेष के युवक ने डेलापीर अनाज मंडी में स्थित धर्म स्थल पर मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। आसपास के लोगों ने मौके से उस युवक को पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के लोग भी पहुंच गए। उन्होंने हंगामा कर दिया।

सूचना पर इज्जतनगर थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की। जानकारी मिलते ही पुलिस अफसर भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक मंडी समिति में एक व्यक्ति ने धर्म स्थल पर कुछ मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। नई प्रतिमाएं मंगाई गईं, जिन्हें स्थापित कराया जा रहा है। इस मामले में थाना इज्जतनगर में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Exit mobile version