Site icon sanmargvns.com

मोदी ने हेट स्पीच का अपनाया सबसे घिनौना तरीका- मनमोहन

बोले- उन्होंने कम की पद की गरिमा

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को पंजाब के मतदाताओं को लेटर लिखा। तीन पेज के लेटर में मनमोहन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना की और कांग्रेस को वोट देने की अपील की। पूर्व पीएम ने कहा- पीएम मोदी ने चुनाव के दौरान हेट स्पीच का सबसे घिनौना तरीका अपनाया है। इतिहास में आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने समाज के एक खास वर्ग या विपक्ष को निशाना बनाने के लिए ऐसे घिनौने और असंसदीय शब्द नहीं बोले हैं। मोदी प्रधानमंत्री पद की गरिमा और गंभीरता को कम करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं।

मनमोहन सिंह ने आगे लिखा- पिछले दस सालों में भाजपा सरकार ने पंजाब, पंजाबियों और पंजाबियत को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मोदी ने कुछ गलत बयानों के लिए मुझे भी जिम्मेदार ठहराया है। मैंने अपने जीवन में कभी भी एक समुदाय को दूसरे समुदाय से अलग नहीं किया। यह करने का कॉपीराइट सिर्फ भाजपा के पास है। मैं पंजाब के सभी वोटर्स से विकास के लिए वोट करने की अपील करता हूं। केवल कांग्रेस ही पंजाब का प्रगतिशील भविष्य सुनिश्चित कर सकती है, जहां लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की जाएगी। अपने संविधान और लोकतंत्र को निरंकुश सरकार से बचाने का हमारे पास यह आखिरी मौका है।

पूर्व पीएम ने कवि अल्लामा इकबाल का एक प्रसिद्ध शेर लिखते हुए अपने लेटर को खत्म किया। उन्होंने लिखा- फिर उठी आखिर सदा तौहीद की पंजाब से, मर्द-ए-कामिल ने जगाया हिंद को फिर ख्वाब से।

Exit mobile version