Site icon sanmargvns.com

सातवें चरण: PM सहित 99 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में हुई कैद, 1.53 करोड़ मतदाता होंगे निर्णायक

वाराणसी। काशी सहित पूर्वांचल की आठ लोकसभा सीटों पर शनिवार सुबह से कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी है। सातवें चरण के इस रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय और अनुप्रिया पटेल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित 99 प्रत्याशी हैं। इन सबके भाग्य का फैसला 1,53,55,109 मतदाता करेंगे।

सातवें और अंतिम चरण के मतदान शनिवार को कराए जारहे हैं। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। नक्सल प्रभावित रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र के रॉबर्ट्सगंज और दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में मतदान की समयसीमा बदली गई है। यहां सुबह सात बजे से अपराह्न चार बजे तक मतदान कराए जाएंगे। 

ओबरा और घोरावल विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। सात अन्य लोकसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग कराई जाएगी। सबसे ज्यादा मतदाता मऊ के घोसी लोकसभा क्षेत्र में हैं। गाजीपुर दूसरे और वाराणसी तीसरे पायदान पर है।

ये हैं सीटें जहां आज डाले जा रहे वोट

वाराणसी लोकसभा क्षेत्र

चंदौली लोकसभा क्षेत्र

गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र

मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र

रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र

घोसी लोकसभा क्षेत्र

बलिया लोकसभा क्षेत्र

सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र

Exit mobile version