Site icon sanmargvns.com

अघोषित बिजली कटौती से आम-आवाम त्रस्त

अघोषित बिजली कटौती से आम-आवाम त्रस्त

वाराणसी। प्रधानमंत्री के ससदीय क्षेत्र को कटौती मुक्त करते हुए बिजली आपूर्ति का निर्देश दिया गया है वहा दावा सार्थक होता नही दिख रहा है। शहर में इलाके वार हो रही अघोषित बिजली कटौती से आम नागरिक परेशान हो गया है। भीषण गर्मी मे ंरात में अचानक बिजली जाने से लोगों का निद खराब हो जाता है जिसका असर स्वास्थ्य पर भी पडता है। चौक क्षेत्र रिहायसी के साथ व्यापार का बडा केंद्र है बिजली जाने की बात सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। रेशम क्टरा ,सुडिया,ठठेरी बाजार, में बिजली की आपूतिै लगभग ठप्प सी है।उपकेेद्र के मोबाइल पर कॉल कर शिकायत किये जाने पर कहा जाता है के थोडी देर में बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी।

वास्तवितका यह है कि सुबह से शाम तक 10 मिनट भी बिजली की आपूर्ति ठीक से नही हो पा रही है। उपरोक्त इलाकें मे ही नही शहर के सभी इलाकों में बिजली की कटौती जारी है।स्र्माट सिटी बन गया सरकार द्वारा प्रदत्त हर सुविधा पर यूजर चार्ज लग गया।

स्थिति यह है कि कही डीपी बाक्स में आग लग जा रहा है तो कही टांसर्फामर जल जा रहा है तो कही केबिल भ्रष्ट हो जा रही है।गर्मी के बढने के साथ ही लोगों के घरों में एसी व कूल की संख्या बढ गई है। बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि एक ओर तपन दूसरी ओर लोड बढने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है।

कई इलाकों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
वाराणसी, सन्मार्ग।
अनुरक्षण कार्य के लिए काशी विद्यापीठ फीडर बुधवार को सुबह 9 से 11बजे तक बंद रहेगा। यह जानकारी अधीक्षण अभिंता एसके सनोरिया ने दी। 132 केवी मंडुवाडीह उपकेंद्र पर अनुरक्षण के लिए 132 केवी मेन बेस बुधवार सुबह 8 से 930 बजे तक बंद रहेगा। इससे 33 केवी डाफी, बीएचयू और मंडुवाडीह से निर्गत 11 केवी अवलेशपुर और सुंदरपुर फीडर से जुड़े इलाके प्रभावित होंगे। यह जानकारी अधिशासी अभियंता इंद्रभान सिंह ने दी है।

Exit mobile version