रामनगर । रामनगर टेंगरा मोड़ स्थित विश्व सुंदरी पुल पर गुरुवार पूर्वाह्न एक अज्ञात भारी वाहन की चपेट आने से एक तीस वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे भीटी चौकी इंचार्ज जयप्रकाश सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार सूर्यकांत सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह 30 वर्ष बाइक से कहीं जा रहा था ।इसी दौरान विश्व सुंदरी पुल पर भारी वाहन की चपेट में आ जाने से युवक की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन समेत मौके से भाग गया। मृतक ग्राम डगरिया खोचवा,वाराणसी का निवासी बताया गया है। चौकी इंचार्ज जयप्रकाश सिंह द्वारा परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।
दूसरी तरफ अन्य घटना में विश्व सुंदरी पुल पर ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। गुरुवार को सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से लगभग 25 वर्षीय श्यामजीत पुत्र कन्हैया निवासी रंगोली थाना अलीनगर चंदौली गंभीर रूप से घायल हो गया। भीटी चौकी पुलिस द्वारा अन्य लोगों की सहयोग से स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डाक्टरों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। श्यामजीत के पैर में गंभीर चोट लगी थी।
