वाराणसी, सन्मार्ग। आज सुबह अपनी बड़ी बहन के साथ अस्सी घाट पर गंगा स्नान करने आई बालिका का गहरे पानी में जाने की वजह से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्सी घाट पर गंगा स्नान करते वक्त 12 वर्षीय बालिका
खोजवां निवासी सोनाली (12 वर्ष) अपनी बहन सुनैना के साथ मंगलवार की सुबह अस्सी घाट पर गंगा स्नान करने आई थी। उसी दौरान सोनाली गहरे पानी में समा गई। यह देख बड़ी बहन ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनकर लोग जुट गए। लोगों ने घटना की जानकारी एनडीआरएफ को दी। सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एनडीआऱएफ और जल पुलिस गंगा में डूबी बालिका की तलाश में जुट गए तकरीबन 2 घंटे के बाद डेड बॉडी बाहर निकली।