Site icon sanmargvns.com

एटीएम मशीन में फंसा कार्ड और निकल गए 23500 रुपये

वाराणसी, सन्मार्ग शिवपुर। रुपये निकालने के लिए एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन में महिला ने कार्ड लगाया लेकिन कार्ड फंस जाने के कारण तत्काल रुपया नही निकला, थोड़ी देर बाद महिला के 23हजार 500 रुपए निकल गए। पीडि़ता ने शिवपुर थाना पर तहरीर दिया।

पीडि़ता सुमन पाठक के अनुसार वह चोलापुर की निवासी है। पिछले 5 मई को वह सायंकाल लगभग 7.30 बजे भोजूबीर चौराहा स्तिथ एक्सिस बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गई थी लेकिन कार्ड एटीएम मशीन के अंदर जाकर फंस गया और रुपया नहीं निकला। उस वक्त एटीएम के भीतर गार्ड मौजूद नहीं था।

पीडि़ता ने बताया कि उसने केवल पिन कोड डाला था अमाउंट नहीं डाला था इसके बाद उन्होंने कैंसिल बटन भी दबाया काफी इंतजार के बाद जब एटीएम कार्ड बाहर नहीं निकला तो वह अपने घर की ओर चली गई। तकरीबन आधे घंटे बाद उनके मोबाइल पर चार बार में 23 हजार 500 रुपए कटने का मैसेज आया। उपरोक्त मामले में थाना शिवपुर पुलिस ने धारा 66 डी के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए पड़ताल शुरू किया।

Exit mobile version